“अपराध/Crime”– YMPH DAILY CHALLENGE

07/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “अपराध/Crime”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Mrunmayi Dhage

Crime

Not a single bat can resist the dawn
the windows are open,
a breeze blows through the window.
summertime plays on the radio,
and the afternoon is slipping into an evening gown.

in the distance, the city gleams with promises,
the strings of bulbs swing between streets
filled with laughing friends.
the stars playfully light twinkling lamps
that glint like a candle on a silver knife
across the otherwise dark and somber lake.

i am alone again tonight.
the chirping crickets are constant companions,
but always alone. my work is long and difficult;
there is much darkness in this world,
sometimes it feels as though i alone combat this.

the city glows like fire and brimstone far away.

the front door rattles like bones
but i have fought true evil for too long
to be afraid of a little wind.

there is no balance:
my heart is lighter than a feather,
but every heart of mine combined
weighs more than the bodies
of every family out in the city tonight.
in all these hearts i am the only one
who can fight the darkness; the guilt.

i am alone again tonight.
the hearts of the guilty weigh heavy,
buried deep beneath the earth,
below the chirping crickets and the burning stars.
the city gleams with promises.

the front door rattles like bones.
the loud voices tell me it is more than wind.
the darkness has chased me for so long,
but the stars bring light, glinting across my silver knife.

Second

Gunjan Kumari

बढ़ती इस महंगाई के साथ बढ़ रहा है अपराध
Murder, drugs, rape या हो लूटपाट

सुनसान सड़क पर भी चलने से डरता है इंसान
कब कौन पीछे से आ जाए करने लूटपाट
दो भाइयों के बीच में मच रहा कोहराम
वजह बस पुश्तैनी घर या फिर जायदाद
बढ़ती इस महंगाई के साथ बढ़ रहा है अपराध

हमारी युवा पीढ़ी का है इससे भी बुरा हाल
Drugs के दलदल में फंस चुकी वो आज
और उन्हें इसमे फंसाने वाले अपराधी
हो रहे मालामाल
बढ़ती इस महंगाई के साथ बढ़ रहा है अपराध

इमान से काम करने वालो का कम हो रहा मान
और रिश्वत खाने वाले हो रहे धनवान
बढ़ती इस महंगाई के साथ बढ़ रहा है अपराध

जंग जारी है खाकी और अपराधियों के बीच
उम्मीद जगी है हर दिल में एक
ना डगमगाए किसी और का भी इमान
तो शायद कम हो जाए ये अपराध
Insta -gunjan.k.524

Third

Rupam

”अपराध”

देखो आज ईश्वर के द्वार में वक्त से पहले यह कौन आई है, फिर दहेज के भेंट चढ़ी इस नारी ने ईश्वर से
गुहार लगाई है।।

हे ईश्वर मेरा क्या कसूर है मुझे बता दो, कोई मुझ जैसी फिर बलि चढ़े उससे पहले यह अपराध मिटा दो।।

इतने नाज़ो से पली-बढ़ी थी मैं सबकी लाडली,
महकता था घर मुझसे जैसे फूलों की गली।।

कितने अरमानों से पिता ने मुझे डोली में बिठाकर विदा किया, मेरी खुशी के खातिर अपनी हैसियत से
बढ़कर दहेज पूरा किया।।

रहू सदा ससुराल में खुश दुआओं से मेरा आंचल भर दिया।।

आंखों में कितने सपने संजोए मैंनेअपने ससुराल की दहलीज पे पांव रखा । पर ये क्या!पर यहाँ आकर
मेरे सारे सपने चकनाचूर हुए।

दहेज के लालची भेड़ियों ने ना जाने मुझ पर कितने सितम किए ।। कभी शिकायत ना शिकवा किया किसी से सब की सेवा करती रही मैं।

सास ससुर को माता पिता और पति को देवता समझती रही मैं।।

पर लालच ने उसकी मेरी सारी अच्छाइयों को भुला दिया।

ना जब हुई उनकी मांग पूरी उसने मुझे हमेशा के लिए सुला दिया।। दहेज जैसे अपराध के कारण ना जाने कितनी बेटियां कुर्बान होगी।

पूछती है हर नारी आज कब
ये अभिशाप समाप्त होगी।।

Comments are closed.