“आंखें/Eyes”– YMPH DAILY CHALLENGE

09/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “आंखें/Eyes”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Rupam

“आँखें”

डूबती- उतरती भावनाओं का शैलाब है ये आँखें।
संसार की खूबसूरती को दिखाती बड़ी लाजबाव है ये आँखें।।
सागर – सी अनंत गहराई को खुद में समेटे।
कभी गम तो कभी खुशी की भावनाओं की सौगात है ये आंखें।।
ईश्वर की बनाई एक अनमोल रचना है ये।
कभी दुश्मन तो कभी दोस्त बन मुस्कुरा पड़ती है ये आंखें। ।
हो मोहब्बत तो दिल की जुबां बन जाती है ये।
महबूब के दिल की हर दास्तां को इशारों से समझाती है ये आंखें। ।
कभी निर्दोष तो कभी गुनाहगार लगती है ये।
खुद की नजर में गिराती और उठाती है ये आंखें। ।
मानव मन के हर जज्बात और भावनाओं को समझती है ये।
गम और खुशी में अक्सर छलक जाती है यह आंखें। ।
हर शायर और कवि की कल्पना अधूरी है इसके बिना।
छलक जाए तो जाम, झुक जाए तो ग़ज़ल, ना जाने क्या-क्या बन जाती है यह आंखें। ।
जीवन के हर अंधेरे से यह बचाती है हमें। ।
धन्यवाद उस प्रभु का बार-बार जिसने हमें अदा की है
ये प्यारी प्यारी आंखें। ।

Second

Mrunmayi Dhage

Why must you come back almost every day?
You remind me of my pain.
You remind me of my past.
Why can’t you go away?
Just let this happiness last.

Tears, tears flowing so fast,
You’re telling the story of a child in the past.
She’s stuck with the memory of what has just happened,
Praying to God one day she won’t be broken.

The bruises, the scars,
The ones that will never heal.
She grew up thinking that’s how you need to feel.

This little girl,
Not sure about life,
Cut after cut
Then took her life.

Tears, tears come as she leaves this world
“So young, so happy” for all they know.
Beaten as a child,
Not loved all her life,
Backstabbing friends.

Oh wait that’s my life….

_Mrunmayi

Third

Renuka Baldaniya

👁️ आंखे

शायद है बेगुनाह…पर
तुज सा कातिल कोई नही।
चाहे तो खुदमें समा ले तू,
या फिर झांकने तक न दे तू।
हो सकता हे वो शायर मतलबी…
जो सिर्फ तुझेही चाहता हो।
कभी समंदरसी गहरी हो….
कभी शराबसी नशीली हो।
कब तक मुझको तुजमे खोने दोगी..
या किसी रोज अपना बना लोगी।
तेरी कोर पे लगी वो काजल…
खामखा कर देती है घायल।
लब्ज़ मेरे होठोंसे निकले न निकले….
तू पलभरमें सारे अल्फाज बयां कर दे।
नमी हो कभी ,कभी अश्कोंमें डूबी…
पर हर वक्तको अपनाए बेखूबी।
इश्कभी तुजसे ओर नफरत भी…
कभी खामोशियोकी छाव है..
कभी सिर्फ नजर ही भूचाल है।
तुज़से जुडी सभी प्रेमकहानी..
Insta I’d:- renuka_baldaniya

Comments are closed.