“ख्वाइसे पिघल रही है/Melting Desire”– YMPH DAILY CHALLENGE

12/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “ख्वाईसे पिघल रही हैं/Melting Desire”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Anjali Soni

ख़्वाहिशें पिघल रही हैं

ये ज़िंदगी क्यूँ स्वार्थ में ढल रही है
हर लम्हा ख़्वाहिशें पिघल रही हैं ।

छूट रहे हैं वाे हसीन लम्हें
प्यारे पलों में जो थे पले,
साथ छोड़ रही हैं वो उम्मीदें
जगा रखे थे हमने जो दिल में,
सुनहले सपनो की लौ जल रही है
हर लम्हा ख़्वाहिशें पिघल रही हैं ।

जिसे बाँधा था रीत के धागे से
वो बंधन भी अब टूट चुका है,
पहुँच चुका था जो मंज़िल किनारे तक
मुसाफ़िर वो फ़िर लौट चुका है,
ये रूह भी अब मुझसे खल रही है
हर लम्हा ख़्वाहिशें पिघल रही हैं ।।

Insta id-@nandini_9569

Second

Dr.Shital Jindal

ख़्वाहिशें पिघल रहीं हैं

चलते-चलते यूँ ही इस कद्र
राह-ए-ज़िंदगी की तर्ज़ पर,
खामोशियां आलिंगन बद्ध
कर लेने को मुझे, हैं आतुर।

महफ़िल हर एक सूनी सी है
यहाँ ख़्वाहिशें पिघल रहीं हैं,
शाम के धुंधलके में घुला सा
ज़िंदगी का हर इक ग़िला है।

न मालूम ख़ुद-ब-ख़ुद कब
ख़्वाब मेरे धूमिल हुए सब,
आज ठानी है नई ये ज़िद
आहें नहीं भरेंगे मेरे ये लब।

ख़्वाहिशें बन जाएँगी मीत
कर्म से हासिल होगी जीत।”

Third

Tanisha Awaghade

Melting Desire

You held me your arms kissed me on my cheek,

Gave me a second look as if you you’re gonna cook !

While cooking the bacon you asked me whether to go shopping or not ?

Thinking about that we wasted our day,

Chips all over us was our lunch for today,

Sleeping all over each other,
No not the cuddly ones ! But the wwe
Was our resting time again

Thinking where to go we simply went on a high way

Seeing the sunset together and being right by your side is just a feeling of another level,

They then I realised that those all thoughts were my melting Desires.

Oh I envy my thoughts, my melting desire.

  • Instagram ID :- @amour_128

Comments are closed.