“गणतंत्र/republic day”– YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

25/01/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “गणतंत्र दिवस ” / “Republic Day”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Special Write up

Shivangi Jain

हमारा राष्ट्र
समानता, अखंडता और नैतिकता की पहचान
हर नागरिक से विनती है हर जगह बढ़ाए इसका मान
ना करें इसका किसी भी तरह इसका अपमान
यही है हमारे सदगुणता की पहचान
हमारे राष्ट्र के लिए हैं सब एक समान
हमारा राष्ट्र कराता है अनेक भाषाओं से हमारी पहचान
कदम कदम पर बनाएं इसके निशान
तिरंगे में समाई हर नागरिक की जान
नृत्य शैली में भी है ये गुणवान

26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान अपनाया गया
22 जुलाई 1947 को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

तिरंगे के आगे सर झुकाना हमारा अभिमान है
क्रांतिकारियों के खून से सींचा गया हमारा ये हिन्दुस्तान है
Insta – zindagi_ gulzaar hai _1188

Munindra Kumar Sant

पूरे साल जो तूने दूसरों पर प्यार लुटाया
थोड़ा प्यार देश के लिए भी लुटा दे
दूसरों ने शहीदी कर देश का मान बढ़ाया
तू तिरंगे को सलाम करके अपना धर्म निभा ले
बहुत किया तूने फोन सबको हर त्यौहार पर
एक मैसेज इस देश के त्योहार का सबको पहुंचा दें
लाखों चढ़े फासियों पर हंसते मुस्कुराते हुए
तेरे हाथों में सरफरोशी का परचम लहराते हुए,
इस गणतंत्र दिवस तू सबको सम्मान दें
तेरे देश से लेकर तेरी रुह
तक सब को बचाया है
आतंकवाद से लेकर कोरोना वायरस तक
इन्होंने सब को देश से भगाया है
सलामी उनको दे जिन्होंने तिरंगे के लिए
अपना सब कुछ दाव पर लगाया है।
Insta @munindrakumar_03

Comments are closed.