“चित्रकारी/Painting”– YMPH DAILY CHALLENGE

17/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “चित्रकारी/Painting”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Savita Sawasiya

     चित्रकारी 

गर्द पर आसमाँ को छूने की है ख़ुमारी
ये कौन चित्रकार है??
किसकी है यह चित्रकारी??

एक ख़लिश सी है गुल और गुलज़ार के बीच
मग़र
ज़ीनत-ए-चमन में जश्न की है तैयारी
बहुत नायाब है यह क़ुदरत की कारीगरी
खूबसूरती में खोकर इसकी की मैंने चित्रकारी…..

ज़ेहन में मेरे गूँजा एक तराना
ज़ाहिर किया मैंने अपना फ़साना
दास्तान अपनी ग़ज़ल में कह जाना
क़माल की है यह अदाकारी
अपनी क़लम के नूर से की
मैंने चित्रकारी……

खिज़ा की ग़फ़लत में उकेरी हुई एक तस्वीर है चित्रकारी
अपने तस्व्वुर को आकार देने का हुनर है चित्रकारी
और क्या कहूँ मैं इसके बारे में–
बस इतना समझ लीजिए

क़ुदरत का दिया अनमोल तोहफ़ा है चित्रकारी
ख़ुद से गुफ़्तगू करने का एक ज़रिया है चित्रकारी …..

Second

Rupam

“चित्रकारी”
प्रकृति का है सौंदर्य अनोखा।

चारों ओर छाई छटा मनोहारी है।।

सोच रहा ये पुलकित मन मेरा।

ना जाने इतनी खूबसूरत यह किसकी चित्रकारी है।।

इन खूबसूरत वादियों में गूंज रहे हैं भंवरे ऐसे।
छेड़ रही हो वीणाअपनी मधुर तान जैसे।।

बलखाती बेलों की भी अपनी शान निराली है।

ना जाने इतनी खूबसूरत ये किसकी चित्रकारी है । ।

ये गहरी -गहरी घाटियां और ये झरनों का शोर।

अनायास ही मन को खींचता है अपनी ओर।।
ऊंचे ऊंचे पर्वत ये सरहद की करती पहरेदारी है।

ना जाने इतनी खूबसूरत ये किसकी चित्रकारी है।।

ढलते सूरज का रूप देखकर।

मन पे छाई एक अजीब सी खुमारी है।

न जाने इतनी खूबसूरत यह किसकी चित्रकारी है। ।

Instagram id-@ann- kahi baaten_

Third

Gunjan

Painting
Today I saw something new
Which I have seen very few
Filled with variety of colours
It’s a painting of hope
Some real some imagination
It’s the visualisation of a dream
Giving minds a lot of peace
The artist was feeling proud
As his painting was speaking loud
Yelling the truth or yelling the lie
It makes the pleasant scene might
Which spreads love and pleasure
To everyone who sees this treasure

Insta id -gunjan.k.524

Special Write-up

Dr. Major Shital Jindal

PAINTING

“Silently she sits there
Every day all alone
Looking at the sky
As if searching someone
As if looking at herself
As if dreaming in day…

So many colours come & go
All over her face
Every day, as I watch her
As if a PAINTING still
Wondering at its own aura
Wandering in its own galleries.

The girl who sits there
At the sea, looking at horizons
Deprived of all visions, since birth.”

IG: Shital.jindal

Comments are closed.