19/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “छू लो मुझे एक बार/Touch me Once”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Shradha Rai
Acrostic Poem.
Touch me once
T-ouching you first time makes me feel special.
O-f course I love to do it again & again.
U-sually I don’t have words to express my feelings.
C-herish every moment with love.
H-appiness & smile always resides on my face.
Me & you together makes every second better.
O-h my dear, I love you forever.
N-othing in the world replace you.
C-aring & loving nature always attracts me.
E-very moment becomes memorable for life.
Insta ID : s_ilent_killer27
Second
The Unknown Girl
“छू लो मुझे एक बार”
छू लो मुझे एक बार
कि फिर मैं लौट कर ना आऊंगी
ओढ़ कर जो सो जाऊंगी कफन
तो तुमसे कभी मिल ना पाऊंगी
अपनी मोहब्बत तो मैं
रब से मिलने के बाद भी निभाऊंगी
जब भी मिलना चाहोगे मुझसे
तुम्हारी बंद आंखों के तले मिलने चली आऊंगी
अधूरे इश्क की कहानी अगले जन्म फिर दोहराऊंगी
कि छू लो मुझे एक बार मैं फिर लौट कर ना आऊंगी…!!
Insta- the_unknowngirl1408
Third
Smriti Pandey
छु लो मुझे एक बार
छु लो मुझे एक बार
की अब सांसे थमने सी लगी हैं
तेरे मेरे दरमियाँ
हर एक आरजू जगने सी लगी है
ता-उम्र साथ निभाने वाली वो कसम भी
अब टूटने को चल पडी हैं
जिंदगी भर अब कर ना पाएंगे
किसी पर ऐतबार
यही चाहत है की आखिरी ही सही
पर बस
छु लो मुझे एक बार……..
Instagram- mishrasmriti26
Special Write-up
Savita Sawasia
एक नग़मा ज़हन में मेरे आया है,
एक पयाम फूलों ने भिजवाया है…
छू लो मुझे एक बार,
कि तेरी मोहब्बत का खुमार मुझ पर छाया है….
है तू नायाब तोहफ़ा मेरी जिंदगी का,
करम है ख़ुदा का जो मुझे तुझसे मिलवाया है…..
न हो कोई चिलमन तेरे मेरे दरमियाँ,
कि तेरे सुरूर में खुदको मैंने डुबोया है….
फ़क़त तेरी छुअन की चाह में,
अहद-ए-वफ़ा की शमा को रोशन मैंने किया है…..
Sweta bhagat
Touch me one!!
Come close to me…
Silent background is pretended to be
Shut your eyes
I know you are wise
But just feel that almighty
Yup, I felt something slightly
Oh ..! It’s you
The creator of my life
My papa’s wife
You meant more then deity
Mumma when you touch the moment feel to be gaseity..
.sobuki_naro_xx.
Comments are closed.