Books

“जज़्बात/Emotions”– YMPH DAILY CHALLENGE

18/02/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “जज़्बात/Emotions”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Shabeena Khatoon

जज़्बात

अल्फाज़ो के मोहताज नही होते, जज़्बात…
ख़ामोशी भी बयां कर देती हैं, हालात ।

कोई समझ नहीं पाता,
तो कोई बयां नही कर पाता,
तो कभी मिल नही पाते ख्यालात ।

खुशी और गम दोनो में ही होती हैं,
अश्को की बरसात…
पानी हैं या मोती, फ़र्क करने के लिए चाहिए जज़्बात ।

सच हैं कि दिन के बाद होती हैं रात…
वैसे ही सच्चे होते हैं जज़्बात,
न जाने फिर क्यों दस्तक देते हैं, हज़ारों सवालात ।।

Instagram-
@heaven_writes_2020

Second

The Unknown Girl

“जज्बात”

चोट लगे कोई
तो भी आंसू बहते हैं
और जो खुशी हो हद से ज्यादा तो भी छलक जाते हैं
जज्बात को इंसान क्या समझाए
ये तो इंसान की फितरत खुद ही बयां कर जाते हैं

कभी अहंकार बन रिश्ते तुड़वाता है
तो कभी होठों की मुस्कान बन
अनजान अपनों को अपनाता है
जज्बात होते हैं ये
जिससे माटी का पुतला इंसान कहलाता है

किसी का इंतजार कर उससे मिलना
तो किसी के मिलने पर भी उसका इंतजार करना जज्बात का खेल है ये
जो कहा किसी को समझ आता है
आखिरकार जज्बात ही तो जिंदगी का पहिया कहलाता है…!!

Insta- the_unknowngirl1408

Third

Anjali Soni

❄जज्बात❄

जज्बात का मतलब उनसे पूछो
जिन्होने रिश्ते टूटते देखे हों,
सही हो तडपन अपने मन की
खोया हो अपना ही विवेक और सुध,
जज्बातों को समझना आसान नहीं होता जनाब
अक्सर जज्बात अपनो को अलग कर देते हैं ।
जज्बात तो हाथों की लकीरों से भी मजबूत होते हैं
कब किसकी किस्मत लिख जाएं,पता नहीं ।
जज्बात तो छाया होती है
मन मे उबलते विचारों की,
उथल -पुथल हो रही
बेबस,दग्ध इंसानो की ,
जज्बात को काबू कर लेना
हर किसी के वश मे नहीं,
जिसने यह करिश्मा कर लिया
उससे बडा गुणवान कोई नही….

Instagram-
@nandini_9569

Comments are closed.