“जन्नत/Heaven”– YMPH DAILY CHALLENGE

07/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “जन्नत/Heaven”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Sweta Roy

जन्नत
जन्नत नहीं देखा मैंने
पर इस धरती पर तुम मेरी जन्नत हो
जिसके पास जाकर सुकून मिलता है
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो

तेरे चरणों की धूल को माँ
मैं नित्य आशीर्वाद बनाती हूँ
हर कठिनाईयों से जीवन में लड़कर बढ़ना
माँ तुमसे ही सीख मैं पाती हूँ

रब को देखा नहीं मैंने
पर तुम मेरे रब जैसी हो
जन्नत का शौक नहीं मुझको
तेरी छाँव ही जैसे मेरी जन्नत है
तेरी ममता की आँचल में
अब भी जैसे बचपन सा सुकून है

होगा दुनिया में कोई न ऐसा
जिसको माँ जैसी जन्नत से प्रेम न हो
नहीं चाहत मुझे धन और दौलत की
तेरी एक मुस्कान ही मेरी सारी दौलत है

मेरे हर जख्मों पर मरहम माँ तू ही तो
लगाती है
मेरे हर दुखः सुख में मेरे संग तुम
खुशी और दुख के आँसू बहाती हो
मेरी हर गलतियाँ करने पर भी
मुझे सखी बनकर समझाती हो
तेरी इस ममता की जन्नत पर
मैं सबकुछ हार जाऊं
तेरी ममता की छाँव में अपना पूरा
जीवन बीताऊं ।

Insta Id-roys17924

Second

Lovely Arya

क्या तेरा क्या मेरा करना,
चलो सबको अपनाया जाए ।
घृणा, द्वेष सब छोड़कर,
प्रेम का पाठ पढ़ाया जाए।
तरक्की देख एक दूजे की,
सब एक दूसरे से जलते हैं,
जलना भूल कर क्यों ना
एक दूजे को आगे बढ़ाया जाए ।
जहाँ भाई – भाई का प्रेम हो
वहाँ नफ़रत की आग जलाते हैं सब
सोच बदलकर क्यों ना अपना
परिवार को मिलकर आगे बढ़ाया जाए ।
पैसा – पैसा करते हैं सब, माना पैसा लाता है सुख
पर आता जाता रहता ये तो, फिर इसके लिए किसी अपने का दिल क्यूँ ही दुखाया जाए?
पैसा भी छोड़ देता है साथ, तो क्यूँ उसके लिए
रिश्तों को मारा जाए?
अहमियत रिश्तों की समझकर, प्रेम का दीप जलाया जाए ।
ख़ुशी तो बहुत होतीं होगी, मजाक दूसरों का बनाकर,
कभी ख़ुद भी थोड़ा नाटक कर क्यों ना दूसरों को भी हँसाया जाए ।
आँसू पोंछ कर के तो देखो दुखियों के
दिल को बहुत सुकून मिलेगा,
ख़ूबसूरती का घमंड ना कर के,
क्यों ना सीरत सबका देखा जाए ?
धर्म के नाम पर ढोंग करना
अच्छे से तो तुम सीख गए,
ईश्वर ने जब अलग नहीं समझा
तो क्यूँ जात-पात की जाए?
स्वर्ग सी बनी धरती को, मैला तुम करते जा रहे
ख़ुद को सबसे बड़ा समझकर ऐश्वर्य ताकत को भूलते जा रहे ।
कहते हो जन्नत ख़ुदा का घर है, ख़ुदा क्या वहीं रहते हैं ?
जिसकी बनायीं धरती में हम उसी को ढूंढते रहते हैं ।
लोग पूछते जन्नत कहाँ हैं? पूछो ये सवाल ख़ुद से
जिस दिन तुम बदल गए उसी दिन ख़ुदा भी तुम्हें धरती पे मिल जाए ,
जिस दिन तुमने पहले सी धरती को लौटा दिया,
बुराई पे जीतकर अच्छाई का परचम जब लहरा दिया,
उसी दिन तुम्हें उत्तर मिलेगा, जिस दिन ख़ुदा की महर धरती पर आए,
कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्यूंकि
उसी दिन अपनी स्वर्ग सी बनी धरती जन्नत बन जाए, जन्नत बन जाए ॥

Insta – @alfaaz_arya_k

Third

Julekha Yasmin Ali

HEAVEN:-
Heaven lies under the feet of mother.
People usually search for a heaven all over the world.
But they never think about the one who gave them birth and Life.

Heaven does not mean having lots of money and luxury items.
Having heaven means a peaceful mind and a peaceful soul.

If you love and respect your mother
The whole world is under you.
If you rebuke your mother
It means you rebuke your heaven.
Mother is the most beautiful blessings of God.
Heaven lies under the feet of mother.

Some people are so unfortunate that
They are deprived of love of mother.
Some people are also unaware of the value of their mother.
Heaven lies under the feet of mother.

Mother is the treasure of love.
The love of mother is so priceless that
The whole world lies under the feet of mother.
Heaven lies under the feet of mother.

Comments are closed.