“नारी शक्ति/Women’s Power”– YMPH DAILY CHALLENGE

06/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “नारी शक्ति/Women’s Power”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Shreya Sinha

चल उठ खड़ी हो जा इस समाज से तुझे लड़ना है,
कमजोर नहीं है तु ये साबित करना है,
अपने अस्तित्व के लिए तुझे किसी से नही डरना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

जो बेड़ियाँ आज तक तुझे पहनाइ गई है,
उन बेड़ियों को तुझे ही तोड़ना है,
चाहे कैसी भी परिस्थिति हो तुझे कमजोर नही पड़ना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

अपने हौसलों को बुलंद करके सपनों की उड़ान भरना है,
अब समय आ गया तुझे खुद के लिए खुद से ही लड़ना है,
किसी भी हालत मे अपने पथ से नहीं भटकना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

रास्ते कठिन होंगे लेकिन उन रास्तों पर तुझे चलना है,
बेक़दरी करे कोई तो उसे पीछे मुड़ के नहीं देखना है,
सब कुछ भूल के मंज़िल तक तुझे पहुँचना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

तेरा सम्मान तेरे हाथ मे है अपमानित नही होना है,
जो हाथ तेरी तरफ बढ़े उस हाथ को तोड़ देना है,
खुद के लिए तुझे अब दुर्गा चंडी का रूप धरना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

कामयाबी के रास्ते पर चल के तुझे भी कामयाब होना है,
तु किसी से कम नहीं ये सब को समझाना है,
तेरे स्वाभिमान को कोई ठेस पहुचाये तो उसका गुरूर चकना चूर करना है,
नारी तुझे अब लड़ना है!

Second

Mrunmayi Dhage

There is a woman who always keeps her head up high.
Her eyes sparkle like a bright star in the sky.
She has the stamina, beauty, and courage that one would admire,
Even the love and happiness one inspires.
She is a women that one can always count on,
And a woman that sees no wrong.
Her beauty shines from the inside out,
It flows like a journey down a long route.
Her smile shines beautifully like the sun rising over the horizon,
And her intelligence, wisdom, and hard work are not surprising.
She is a genuinely caring women
Who goes the extra mile to help one in need or broken hearted,
And throughout all of her hard work,
No one ever sees her fall apart.

Third

Gunjan Kumari

नारी शक्ति
सुबह -सवेरे उठकर ready होना
घर के लिए खाना बनाना
फिर घर के काम में रम जाना
ये हर लड़की की कहानी है
जिसके साथ उसे पूरी जिंदगी बितानी है
लेकिन ये कहानी हो चुकी पुरानी है

अब नए दौर का भारत है
हर लड़की की अलग ही कहानी है
वो हो चुकी सयानी है
डरी, सहमी, अबला अब ना कोई भाव है
आज उसकी एक अलग ही पहचान है

अब वो घर के साथ साथ देश भी चला सकती है
चाँद को छू सकती है, पहाड़ो को नाप सकती है
समुंदरो की गहराई में डूब सकती है
खेलों में भी उसका उतना ही सम्मान है
आज की नारी की एक अलग ही पहचान है

जानती है वो संघर्ष करना
अपने अस्तित्व के लिए लड़ना
अब उसके भी कुछ सपने है
जिसके लिए लगाती वो जी जान है
आज की नारी की अपनी ही पहचान है

Insta Id- gunjan.k.524

Comments are closed.