“नींद” / “Sleep” – YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

25/12/2020 की प्रतियोगिता का विषय है “नींद” / “Sleep”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Today’s Challenge Winners 🏆

“नींद”/”Sleep”

First🥇

Written by Chenthura parameshwari B.
The Prince of Bliss,
Sweet twin of Death,
Keeps you still till morning light,
Eludes, evades, sometimes with a fight,
Or embraces into a tranquil breath,
Sleep, he’s someone a mortal cant dismiss.
Instagram-silent_cascades

Second 🥈

Written By Avijit Basu Roy
Sleep
My captive soul, often wanders freely,
Through the emancipated pastors of a mystery-land,
That surfaces only in my dreams,
And fades away in awakening.
One day it would become the forever wanderer, there,
The day, I sleep peacefully, forever,
The day of final awakening.

Instagram-bravijit@khamkhyali

Third 🥉


Written By Lovely Arya

प्यार है हमें उससे, पर उसे नहीं,
तड़पते हैं हम उसकी चाह में पर वो आती नहीं ।
ना जाने क्या गुनाह है हमारा सजा आज भी देती है,
बंद हो फिर भी ये आँखें उसके लिए तड़पती रहती है।
अगर किसी की अच्छी दोस्त हो तो हमें भी बताना,
और बात तुम्हारी मानती हो तो कह देना “नींद” से कि छोड़ दे हमें सताना॥
Insta- @alfaaz_arya_k

Written by Shresth

Full of dreams with the moon light
We slept by Closing our eyes
Forgetting about all the hurdle of daily life
Moving on the Path of fairies
Slightly we reach the sky
There we be with peace until the opening of our eyes .
Insta I’d @Kill3rheartshreshth