“पिंजरा/Cage”– YMPH DAILY CHALLENGE

05/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “पिंजरा/Cage”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Gunjan Kumari

पिंजरा
वो पिंजरा चारदीवारी का
हर घर में दिख जाता है
इसकी चपेट में जो भी आए
उसे ये बहुत तड़पाता है

पशु – पक्षी तो बहुत कैद देखे
पर अब इंसान भी कैद पाता है
कभी परंपरा तो कभी
संस्कार के नाम पर
औरतों को सबसे पहले
इसमें कैद किया जाता है
फिर लाचार और बेबस बुजुर्ग
इसका शिकार बनता दिख पाता है
वो पिंजरा चारदीवारी का
हर घर में दिख जाता है

ये तो कुछ भी नहीं
इसके आगे नौजवानों का नंबर आता है
मनोरंजन के नाम पर
मोबाइल में कैद पाता है
आस – पास की दुनिया छोड़ चारदीवारी में बंद रह जाता है
जाने – अनजाने में वो
इस पिंजरे में फंस ही जाता है
वो पिंजरा चारदीवारी का
हर घर में दिख जाता है

पिंजरे में फंसा पक्षी
जब उड़ने को फड़फड़ाता है
तो ये निर्दयी मनुष्य
उसका आनंद लेता जाता है
ईश्वर का संकेत वो ना समझ पाता है
तभी तो हालात कुछ इस कदर बदले
कि कल तक खुले में घूमने वाला इन्सान
आज खुद कैद होकर रो जाता है
वो पिंजरा चारदीवारी का
हर घर में दिख जाता है @gunjan.k.524

Second

Julekha Yasmin Ali

CAGE:-
Life of a girl is just like a beautiful Cage.
Even if they want they can’t freed themselves from this cage.
They are taught to remain silent in every situation.
Even if they want they can’t change their situation.
A woman can’t lead a life of her own will.
In any circumstances she has to remain chill.
A Woman can’t fulfill her own dreams.
Very few get a chance to fulfill their wishes and dreams.

Third

Sara Tendulkar

Cage-

Why to keep a dream in a cage,
Let it go perform on a stage.
Dream of clouds,
Dream of skies,
There would be crowds,
Giving your stomach butterflies.

I have fear of stage,
And I’m locked in it’s cage,
But I know someday,
I’ll do it like a child’s play.

I’ll hold my mic,
And start it out loud,
The cage will be on strike,
And I’d be on the ninth cloud.

I know why a caged birds sings,
Because it thinks it can’t spread it wings,
It anyways covers the sky,
By singing melodiously,
And without having to fly.

Comments are closed.