“बेवफाई” / “Infedility”– YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

15/01/2021 की प्रतियोगिता का विषय है बेवफाई/Infedility। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Shivendra Pratap Singh

गर मुझे मारने की सोंच ही बैठे थे तो,
जरा अपनी नफरत को थोड़ा और,
धारदार कर लिया होता,

झुक जाता ये सर आपके क़दमों में,
खुशी खुशी,बेवफाई की जगह,
वार तलवार से कर लिया होता,

अब तो मर के भी जिंदा हूं शायद,
और जिंदा भी मौत के लिए हूं,

गर ख्वाइश आपकी तड़पाकर,
मारने कि ही थी तो,प्याला जहर का,
मोहब्बत से पिला दिया होता,

हिम्मत ना थी इस दिल में जो,
तुम्हारे खिलाफ हो जाए ,मगर,

अफसोस की खुद को तुमने,
मेरी नजरों से गिराया नहीं होता,

Ig-@shivasinghksh

Mrunmayi

A word with a thousand meanings
Used to express situations
Full of agony mixed with suffer
Pain…
An adverb used to fulfill ache
A result of betrayal, lies, and disloyalty
A mask of cruelty, used to describe
People, times, hurt
Without pain, without love, without hate
A world isn’t a world
These cause the continuation of the universe
Cause the break of some people
And the patience of others
Without pain there is no hate
Without hate there is no love
Without love there is nothing…
You can never understand pain
Unless you experience it
You can never confront it
Unless you have a heart
Build with courage, filled with love
You can never abandon it
Cuz it will hunt you down
Ig-_Mrunmayi

Second

Divya Saxena

बेवफ़ाई…

जिक्र बेवफाई का कर रहा है वो अपने अपनों में,
नाम लबों पर हमारा है तो क्या ग़म है,
कसीदे तो अपने ही पढ़ रहा है वो अपने अपनों में….
जात, धर्म, मज़हब सब बहाने से हो चले हैं आजकल,
वो नाम मजबूरी का ले रहा है अपने अपनों में…
सुना है कि कहता है, इश्क़ बेशुमार था उससे मुझसे,
मेरे नाम की अधूरी कहानियां सुना रहा है अपने अपनों में…
आंखें सैलाब हो गई थी जिसके जाने से,
वो उन्हें आंखों में नई चमक बता रहा था अपने अपनों में….
आज फिर सुनकर आई हूं मैं, वफ़ा को फिर बेवफाई बता रहा है वो अपने अपनों में….
Ig-@diaa_writes06

Third

Muskan

वफा मिले तो अब बीता जमाना…
इक रिश्ते से क्या शीकायते करे,
हर रिश्ते से जब मिली हो दगा।
इक इंसान से क्या खफा हो,
हर राही ने जब ठगा हो।
वफा मिले तो अब बीता जमाना…
बेवफाई से अब मुझे कैसा ये डराना।
जाओ, जरा नयी तकनीके,
अब सीख के आऔ।
नये पैंतरे अब जरा तुम ढुंढ़ के लाओ।।

Special Write-up

Avijit basu Roy

Infedility awaits me,
At almost all the bends of life.
Often in strange disguises,
She tries to allure, to set me up,
Through temptation, provocation, titillation
And other such trusted allies.
Too old a bird to be caught in such traps,
I can see through her design.
She knows ,she has to win, but once,
I Know, there is no margin of error, game on.
Ig-bravijit@khamkhyali

Comments are closed.