“मेरा भाई/My Brother”– YMPH DAILY CHALLENGE

23/02/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “मेरा भाई/My Brother”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Dikhsa Singh

Bhagwaan ki sbse pyari rachna h Bhai
Ek behan ke liye uska sapna h Bhai
Meri jindgi ka anmol tohfa h Bhai
Mere jigar ka tukda h Bhai
Wasie to mere paas maa papa Bhai bahan sb h
Par Meri jindgi ka kabhi na bhoolne Wala kissa h Bhai
Mana hame khilaune ka Jada shauk hota h
Par mere liye Mera pasandeeda khilauna h Bhai
Waise to sbke liye uske hero uske papa h par mere liye mera hero h Bhai
Duniya ki is bheed me akele hi chalna padta h
Par mere liye Mera sath h Mera Bhai
Mai use kitna bhi pareshan karu par Mera har bachpana sahta h Bhai
Mai usse kitna bhi naraj ho jau hamesha mjhse pyar dikhata h Bhai
Mana Jindgi bahut chhoti h par mjhe Meri jindgi ka ek jaruri hissa h Bhai
Tumhari Meri dosti ki Kya missal du Mai tumhari aur tum Meri Jaan ho Bhai
Is matlabi duniya me jaha har koi apna mtlb nikata h
aise me ek dost aur Mera apna h Mera bhai
Maine Jada dost nahi banaye kuki Mera sbse pyara dost h Mera Bhai
Bs aur Kya kahu ab tumhare bare me
Bs Mera sbse ajeej tohfa h bhai

Insta id- dishansh923

Second

Shabeena Khatoon

“मेरा भाई”

ज़रा सा नटखट और शरारती हैं, मेरा भाई…
लड़ने का कोई बहाना भी न हो, फिर भी लड़ता हैं, मेरा भाई…
हर बहन की ज़बां पर यही हैं बोल,
जैसा भी है, भाई मेरा अनमोल ।

खुद ही लड़ना- झगड़ना और फिर रूठ जाना,
और ख़ुद रूठकर, मुझे मनाना ।
इतने प्यारे नाम होते हैं, हम बहनों के,
फिर भी नए-नए अटपटे नामो से चिढ़ाना ।।

ज़िंदगी की तमाम परेशानियां सह लेता हैं, मेरा भाई…
लेकिन मेरे एक आंसू से सहम जाता हैं, मेरा भाई…
हां! कुछ ऐसा हैं, मेरा भाई…
जैसे कलम संग स्याही ।।

भाई-बहन के इस अतरंगी रिश्ते पर नाज़ है।
आख़िर! यही रिश्ता तो इस बेढंगी दुनिया का साज हैं ।।

Instagram I’d:- @heaven_writes_2020

Third

The Unknown Girl

“मेरा भाई”

वो रोता नहीं मेरे सामने
पर आंखें उसकी भी नम हो जाती है
मुझसे दूर रहकर खुश वो भी नहीं
पर खुश रहने का नाटक
मेरा भाई बखूबी निभाता है
अब याद आती है वो लड़ाइयां
जिसमें हम भाई-बहन का प्यारा बचपन नजर आता है

पास रहती थी तो झगड़ा किया करती थी
आपके साथ रहने से अच्छा
अकेले रहने का जिक्र किया करती थी
और मेरा भाई किसने बना दिया आपको
जाने क्यों ये बात मैं रोजाना कहां करती थी
पर सच कहूं तो अपने जन्मदिन पर
सबसे पहले आपके तोहफे का इंतजार किया करती थी

खुदा से रोज दुआ करती हूं
कि मुझे मेरा भाई और उसे उसकी बहन मिल जाए
बचपन के ख्वाब जो जवानी में टूट गए
उन टुकड़ों को समेटने का जिंदगी से एक पल मिल जाए
मेरा भाई बहुत याद आता है मुझे
काश जुदाई से पहले का वो आलम मिल जाए…!!

Insta- the_unknowngirl1408

Comments are closed.