“वेदना के स्वर/Anguish”– YMPH DAILY CHALLENGE

04/05/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “वेदना के स्वर/Anguish”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Dr.(Major) Shital Jindal

•●•ANGUISH•●•

“Struggling deep seated anguish
Her fears tried to extinguish,
The web of egoistics didn’t allow
Acid marks on face, her new fellow.”

IG: Shital.jindal

Zeenat

Anguish

Fight with her with your full anguish
Till you don’t make her vanquish
The darkness of your life and an allay
Fight with her till you don’t get a new way

al.fi7709

Second

Khushi Tank

With an Anguished soul,
My little heart beats pain,
My head keeps on thinking what’s my fault?
I am neither found nor lost just sailing with wind…

Insta id – kia__2000

Third

Mrudul Shukla

वेदना के स्वर

वेदना के स्वर कभी कभी गले मे अटक जाते है,
कभी कभी आंसू बनकर आंखों से निकलते है ।
दिल की गहराई में जो वेदना छुपी होती है,
वह खुद के साथ कब्र में दफन होती है ।

Instagram: mrudul_shukla

Special Write-up

Anjali Soni

वेदना के स्वर 🌺

मेरी कविता के बोल सौम्य हैं,अलंकृत है
गूंजे इसमें मल्हार,ताल इसकी झंकृत है,
दहकती-सी पृथ्वी इसमें, शीतल-सा अंबर है
है इसमें रुझान शैली, मेरी वेदना के स्वर हैं l…

@nandini_9569

Comments are closed.