“संस्कृति का महत्त्व/Importance of Culture”– YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

1/02/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “संस्कृती का महत्त्व ” / “Importance of Culture”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Special Write-up

Shivendra Pratap Singh

मांगा था ना मैंने कुछ भी,
उस रब से अपने लिए,
पर मांगता हूं अब कि,
मुझे ऐसा वरदान चाहिए,

बढ़ रहा कुरुक्षेत्र जो हर तरफ,
मिटा दो उसे,
मुझे फिर से वही,
हंसता खेलता हुआ हिंदुस्तान चाहिए,

बन चुके है दुश्मन जो जन जन के,
मजहब के नाम पर,
मुझे उनके बीच इंसानियत की,
पहचान चाहिए,

झुक जाए ये सारा जहां सामने जिसके,
देख एकता को,
हम सबमें ऐसा स्वाभिमान चाहिए,
मुझे फिर वही हंसता खेलता हुआ,
हिंदुस्तान चाहिए,

जो कर ना सके सम्मान देश की,
उनका हमें बलिदान चाहिए,
मुझे फिर से वही हंसता खेलता हुआ,
हिंदुस्तान चाहिए,

क्रोधित है मेरी काली मां,
देख इन अधर्मियों के पाप को,शायद,
उन्हें इन सबका रक्तपान चाहिए,

अंकुरित होते ऐसे संतान,
जिस भी कोख में,
मुझे हर ओ कोख रेगिस्तान चाहिए,

मिट जाए जहां अस्तित्व इनका,
मुझे ऐसा शमशान चाहिए,
मुझे फिर से वही हंसता खेलता हुआ,
हिंदुस्तान चाहिए,

इस मां धरती को कौरव सा नहीं,
अर्जुन सा खानदान चाहिए,
कर सके जो रक्षा जन जन की,
इनको वही शक्तिशाली हनुमान चाहिए,
मुझे फिर से वही हंसता खेलता हुआ,
हिन्दुस्तान चाहिए,
Insta id- @shivasinghksh

Shivangi Jain

संस्कृति हमारे पूर्वजों से उपजा महज एक शब्द नहीं है
यह उन्नति का एक रास्ता है
जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है

धर्म उन्नति से पहले मार्ग उन्नति अति आवश्यक है

हर मनुष्य का अपना एक अस्तित्व है

कोई कभी नहीं होता परिपक्व है

संस्कृति बताती है किसका कितना महत्व है

” भाव को रखो सरल
बुद्धिमत्ता को रखो अटल
मन को रखो स्थिर
मार्ग पर चलते जाओ अविरल “

Insta id – @zindagi gulzar hai1188

Comments are closed.