11/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “एकता/Unity”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Sara Tendulkar
One pencil working alone,
Can write a book in one year.
But when it comes to blood and stone,
Five pencils say ‘hold our beer’.
Pencil number one scratches the page,
While the others start dancing.
Unity silently steps on the stage,
And the book’s born right before spring.
Unity is magic,
‘Cause it weaves everything into one piece of fabric.
Second
Anjali Soni
देश में है आज कितनी विविधता
बावजूद इसके,बसती है इसमें एकता,
जाति,धर्म,लिंग से रहित हो सबमें
एक समान बसी है समरसता,
सामाजिकता,धार्मिकता से अलगाव कर
सभी ख़ुश हैं,संग है जो सहजता,
एकता से ही कामयाब होते वीर देश के
एक-एक मोती माला बन,दर्शाते हैं एकता,
एकता को बनाए रखना,हमारा भी है कर्त्तव्य
ताकि समाज रहे ख़ुशहाल और देश में रहे समृद्धता ।
@nandini_9569
Third
Sweta Roy
एकता
एकता वो अमृत है
जो दिखता आज संयुक्त परिवारों में
है वो बड़े नसीबों वाले
जिनके घर, परिवार ,रिश्तों में रहता
एकता रूपी प्रेम
एकता का दामन हो ग़र परिवार में
कट जाते हैं सारे गम
हँसते- हँसते कट जाते हैं सारे गम
खुशियों के आँचल तले
रह जाता है बस खुशियों भरा प्रेम
है ईश्वर से यह कामना एकता का डोर
न टूटे कभी
कभी किसी के दिल में बैर न आए रह
जाए बस रिश्तों में एकता रुपी प्रेम।
Insta Id-roys17924
Comments are closed.