“कविता” / “Poem” – YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

07/12/2020 की प्रतियोगिता का विषय है “कविता” / “Poem”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है ।

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

YMPH DAILY CHALLENGE के आज के विजेताओं की कविता को पढ़िए ।

FirstChenthura Parameshwari B.
FirstVishal
SecondAvijit Basu
SecondKill3rheartshreshth
ThirdSristee priyadarshini
ThirdZeenat
Special WriteupDivya saxena
Special WriteupAnjali Soni

Chenthura Parameshwari B. Writeup – “कविता” / “Poem”

Steeped with an ardent love,
Reflecting the serenity of sequoia groves,
Packed with intricate epiphanies,
Impressing the solace of divine providence,
Woven with waves of keen instincts,
Resonating with the voices of celestial symphony,
Leaving behind a trail of stardust,
Rising like a Pheonix, has multiple lives,
A poem in any other way, wouldn’t be the same,
For it’s the aurora of a writer’s Kingdom.

Written by – Chenthura Parameshwari B.

Vishal Writeup – “कविता” / “Poem”

कविता
क्या होती है ये कविता
ख्वाब है या हकीकत है ये कविता
कवि का भाव है
या मन का घाव है
कोई मनोहर सी गीत है
या कोई युध्द संगीत है
हर बार कहना नहीं है कविता
चुप रहना भी है कविता
सिर्फ सौंदर्य का आंगन ही नहीं
सच्चाई का दर्पण भी कविता है
योगी का योग भी कविता है
गृहस्ती का भोग भी कविता है
डरावनी एक रात में है कविता
सुबह की सौगात भी कविता है
पूरे होने के भाव में है कविता
अधूरे जज्बात में भी कविता है
प्रेममय हो कर
जो उसके बारे में कहूँ
तो उसकी हर बात में कविता है
प्रक्रिती को ही देख लो
उसके तो हर रूप में कविता है
रेगिस्तान की तन्हाई में है कविता
समुन्दर की गहराई में कविता है
चिड़ियों के चहकने में है कविता
फूलों के महकने में कविता है
और अब कितना कहूँ
बस इतना बता दो की
कवि का खो कर लिखने से
कविता है
या पाठक का खो कर पढ़ने से
कविता है

Written by – Vishal

Avijit Basu Writeup -“कविता” / “Poem”

Poetry begins with the soliloquy of a sensitive soul.
A poet often senses things
That the ordinary people often fail to notice.
Such feelings echoes through his tender soul,
Haunting him, relentlessly.
He picks up his pen when he can’t bear it anymore.
The craftsman takes over at this juncture,
Curving the phrases over and over,
He chisels them till a shape emerges, prominent enough to his liking.
Then he smiles gently and puts it out to the world.
His intricate, personal feelings,
Become the humanity , truly universal.

Written by – Avijit Basu

Kill3rheartshreshth Writeup -“कविता” / “Poem”

Poem is a way or a medium by which a poet can express its inner feelings, emotions , pain and desires

It’s been very easy to forget pain when I write it on down on a paper.
And it’s also become a memory when I pen it down a happy moment into it
It’s a kind of a vector which carries my emotions
It is a kind of sponge which absorb my strain
Its become melodious to unpleasant as per my want
It’s allow me to express what I feel
And help me to blance my feelings

It is a content of a writer
It is the contect for writer
It’s is made by him
It is made for him
It alow him to express
It allow him to feel
It allow him think
It allow him to heal
It’s allow him to be what he want

Written by – Kill3rheartshreshth

Sristee priyadarshini Writeup – “कविता” / “Poem”

कविता केवल कविता नहीं होती,
ये तों कहानियों का संग्रह होती हैं।
बड़ी से बड़ी गाथाओं को,
यें बस चंद पंक्तियों में समाहित करने का हुनर रखती हैं,
ये मनुष्य के ह्रदय के भाव को अंकित कर उनकी पीड़ा, वेदना, दया, क्रोध, वीरता, स्वार्थत्याग, भक्ति इत्यादि को प्रर्दशित करतीं हैं।तभी तो इसे कवियों ने कविता के रूप में पिरोते हैं।
कविता सृष्टि सौंदर्य का अनुभव कराती हैं और मनुष्य को सुंदर वस्तुओं में अनुरक्त और कुत्सित वस्तुओं से विरक्त करती है कविता उसीप्रकार हैं जिस प्रकार विकसित पुष्प का मुख आदि का सौंदर्य चित्त में अंकित करतीं हैं।इसकी मार्मिकता को समझना इतना आसान नहीं है इसलिए तो भस्मीभूत होता यह शरीर का अंत तो हो जाता है लेकिन कवि की कविताएं अमर हों जाती हैं…

Written by -Sristee priyadarshini

Zeenat Writeup – “कविता” / “Poem”

A way to express,
Some lines to confess

Some words that are strange
Keep in the form and get arrange

A medium to say
To confide, this is a way

Just few lines
Touch the deep soul,
The miracle that
Melt your heart whole,

The breaks of broken heart
The injuries of broken soul
The struggle for a new start
With your heart and the body whole..

A string of rhymes
That live in a poet’s mind..

The secrets of the eyes
In a heart which always lies

Poem is just not some phrases
It shows a person’s life’s phases

Poem is the love
Love of a poet
It is the way of a person’s sight…

Written by – Zeenat

Divya_saxena Writeup – “कविता” / “Poem”

कवि अगर शरीर है तो,
कविता उसकी आत्मा…
कवि अगर दिल है तो,
कविता उस दिल की धड़कन…
कवि अगर गर्मी है तो,
कविता सुकून की छांव…
कवि अगर सर्द मौसम है तो,
कविता उस सर्दी में हल्की गरमाहट…
कवि मौन है तो,
कविता अनूठे शब्दों की झंकार है…
कवि एक कतरा भर है इस दुनिया में,
और कविता उसकी पूरी दुनिया…
झूठ भरी इस दुनिया में,
सच की परछाईं है कविता…
जैसा प्रेम एक मां करती है
अपने बच्चे से,
उतना ही प्रेम एक कवि करता है अपनी कविता से…
सच झूठ के पैमानों से दूर,
वो इश्क़ करता है अपनी कविता से….

Written by – Divya Saxena

Anjali Soni Writeup – “कविता” / “Poem”

कविता लिखना नहीं है आसान ,
भिन्न-भिन्न रचनाओं का है यह व्याख्यान ,
कविता के समरूप है यह सारी सृष्टि,
नदी ,नाले ,पर्वत ,पठार और हिम बृष्टि,
कविता के संभोग हैं यह पाठक दुनिया के,
क्षेत्र है विभिन्न या कह लो कवि मन भावे,
विज्ञान प्रकृति योग जल अग्नि सबके अंदर बस्ती है,
मन के भावों को भोर विभोर कर
सुंदर कविता सजती है,
कभी निश्चल मन के भाव,
कभी दहकते विवाद के घाव,
इन सभी से सुसज्जित होकर ,
कवि के मन को टटोलकर,
दर्शन योग्य तब वह कहलाती ,
रमणीक होकर साज सहित कविता बन जाती…

Written by – Anjali Soni

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top