“जीवन अमृत/Elixir Of Life”– YMPH DAILY CHALLENGE

25/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “जीवन अमृत/Elixir of Life”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Anjali Soni

जीवन अमृत💧
मन तृप्त हो सभी का,सुखमय हो संसार
जीवन अमृत-सा हो,हो जाए सारी बाधा पार ।

मन में न हो कोई अभिलाषा
न किसी निर्जीव का हो अभिमान,
दूर हो जाए सभी मोह माया से
कर शिव की धुन में अंतर्ध्यान,
जिजीविषा की इच्छा समाप्त कर
प्रभु मिलन की आस में जीवन गुजार,
जीवन अमृत-सा हो,हो जाए सारी बाधा पार ।

युगो से भटकाव में चल रही सभी आत्माएं
निराश हो सभी मोक्ष की इच्छा रखते हैं ,
पाप ,ईर्ष्या, द्वेष ,काम, मोह भर मन में
विनाशी तन को आकर्षक बनाते हैं ,
शांतचित्त हो हर आत्मा, दिल में हो खुशियाँ अपार
जीवन अमृत-सा हो,हो जाए सारी बाधा पार ।।

@nandini_9569

Second

Savita Sawasia

जीवन अमृत

हो प्रीत प्रेम से जिनका मन तृप्त
पा लेते हैं वो जीवन -अमृत…

माता-पिता का हो आशीर्वाद,
न हो जिस घर कोई विवाद,
मधुर वाणी से जो घर होता झंकृत,
बन जाता है उस घर के लोगों का जीवन-अमृत….

भाई-भाई में होता जहाँ सहयोग,
बहनों की हँसी मिटाती जिस घर के रोग,
बच्चों की किलकारी से जो घर होता गुंजित,
बरसता है उस घर में जीवन-अमृत…

माँ के आँचल में जहाँ सब रहते मस्त,
पिता के दुलार से होते संतृप्त,
संस्कारों और मीठी बोली को जो करते अंगीकृत,
उस घर के लोगों को ही मिलता जीवन -अमृत….

Third

Julekha Yasmin Ali

ELIXIR OF LIFE:–
For a man,woman is the elixir of life.
Sometimes,she is a mother and sometimes, she is a wife.

Without a woman, life of a man is just like a hell.
Respect every woman in your life who makes it heaven and well.

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top