07/05/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “भाई-बहन/Brother -Sister”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Mrudul Shukla
भाई-बहन
भाई-बहन का प्यार, होता है कमाल,
बचपन मे दोनो, खुब करते है धमाल ।
एक दूसरे पे, हक जता देते है तमाम,
करता हु इस निस्वार्थ प्रेम को सलाम।
बचपन की उस हसीन यादों के साथ,
जब हो जाती है बहन की विदाई ।
नम हो जाती है दोनो की ऑखे,
जब सहनी पड़ती है जुदाई ।
फिर अपने अपने संसार में खो जाते है,
राखी के इंतजार में थक जाते है ।
उस दिन दोनो का प्रेम उभर आता है,
राखी के धागे में दुःख दर्द बांटा जाता है ।
बहना का प्यार जब बंध जाता है कलाई से,
एक दूसरे के लिये मांग लेते है दुवा भगवान से,
दोनों के ‘मृदुल मन’ में त्याग होता है,
इस लिये भाई-बहन का प्रेम अमर होता है ।
Instagram: mrudul_shukla
Second
Anjali Soni
भाई-बहन🌺
हैं दुनिया में कइयों रिश्ते नाते
कुछ रीति के,कुछ रिवाजों के वास्ते,
है निश्छल भाव से गढ़ा रिश्ता
वो भाई-बहन का पावन रिश्ता ।
टूट जाते हैं भरोसे,आज के रिश्तों से
टूट जाती है,उसे निभाने की आस,
भाई-बहन का अटूट रिश्ता,अमिट विश्वास
बनाता है इसे ,हर रिश्ते से खास ।
लड़ना-झगड़ना,रूठना-मनाना
छोटी-छोटी बातों पर बहस करना,
बड़ा जब बात ना माने,तब छोटे का गुस्साना
फिर प्यार से चॉकलेट देकर उसे मनाना ।
हजारों ऐसे किस्से हमें सुना जाते हैं
भाई-बहन का रिश्ता निभा जाते हैं,
रक्षाबंधन पर राखी बाँध,मिठाई खिला
एक दूसरे की रक्षा करने का वचन देते हैं ।
पवित्रता की मिसाल बनते हैं ये रिश्ते
न किसी कसम,न बंदिश में बँधे ये रिश्ते,
द्रौपदी-कृष्ण जैसे उदाहरण हैं शामिल
हैं ये खुदा के रुहानी फरिश्ते ।
उसकी ज़िंदगी गुलज़ार है
जिसके पास भाई-बहन हैं,
ख़ुशनसीब है वो दुनिया में
भगवान की उस पर रहम है ।…
@nandini_9569
Third
Zeenat
Brother-Sister
He is like storm
She is like hail
He is a Tiger
Then She is a whale..
He behavse so funny
She irritates with his jokes..
He laughs at her tears..
She saw him crying, and get broke…
He listens to her talks..
She never finishes her stories..
He take his all problems to her
She always worry…
He made fun of her make up
She always chooses clothes for him..
He borrows things that she wants..
She gives her fair and lovely cream…
He loves her, than no one can..
She always pray for his safety ..
He always stand behind him..
She always behaves like his safety ..
al.fi7709
Comments are closed.