12/02/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “मेरा मुल्क/मेरा देश/My Country”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Sayeed
जहां सुबह अजान से हो
शाम गंगा आरती से हो
जहां हर धर्म का संगम हो
जहां की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् हो
जहां माता-पिता को दाता का स्वरूप समझा जाता हो
जहां कोई बहन किसी भाई को राखी बांधकर त्यौहार मनाती हो
जहां कोई ईद की सेवइयां और होली दिवाली की मिठाईयां एक ही हर्षोल्लास से बांटता हो
जहां का इतिहास उसे सोने की चिड़िया बताता हो
जहां की गौरव कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली हो
वह भारत देश है मेरा।
जिसकी विश्व में एक अलग पहचान हो
हर वर्ग के व्यक्ति का सम्मान हो
जहां दानों के दानवीर कर्ण हो
जहां धर्मराज युधिष्ठिर हो।
जहां पिता की आज्ञा से 21 वर्ष का वनवास काटने वाले राम हो,
जहां स्त्री के सम्मान के लिए महाभारत जीतने वाले पांडव हो।
वह भारत देश है मेरा।
Insta id-
@I.am__humdaan
Second
The Unknown Girl
“मेरा देश”
हां है मेरा देश
आज बहुत खतरे में
क्योंकि लग गई है डोर इसकी
गलत हाथों में
था वीरता का मिसाल मेरा देश पहले भी
और आगे भी रहेगा
पर जो गंदगी उपज रही है इसके माटी में
उसको साफ कौन करेगा
कही किसी मासूम की जिंदगी
तो कही किसी की इज्जत बेची जा रही है
और जो उठाएं कोई आवाज
तो सुना है मैंने
कि उसकी जुबान खींची जा रही है
खतरे में है इंसान
उससे उसकी इंसानियत छीनी जा रही है
और देश के नाम पर
करते हैं जो गलत काम जाने क्यों
उसको प्रोत्साहन दिया जा रहा है
मेरा देश महान
तो हर चेहरा कहता है
पर खतरा है मेरे देश को
उन चेहरों से जो हैवानियत का नकाब ओढ़ा रहता है…!!
Insta- the_unknowngirl1408
Third
Shivangi Jain
हृदय में रखकर मान अपने मुल्क के लिए
पुकारा है बार-बार इस की मुक्ति के लिए
अपने लहू से सींचा है क्रांतिकारियों ने इसे
हमारी तृप्ति के लिए
न जाने कितने कोड़े खाए हैं हमारे देश के लिए
आजादी से बढ़कर कुछ नहीं था इसकी इनकी आत्मा के लिए
चाहते थे कफन पर लिखना हमारे हिन्दुस्तान का नाम
फलक पर रखकर इसका नाम बढ़ाया इसका मान
ऐसे मुल्क का जन्मा है हर नागरिक को इस पर गर्व है
हमारा देश मनाता हर प्रकार का पर्व है
कैदी बंद कर ना जाने कितनी रातें बिताई है काली
गीता रहस्य नाम से विख्यात पुस्तक मांडले जेल में ही लिख डाली
ऐसा नशा है मेरे देश का पूरे विश्व में विख्यात है
क्या सागर का दरिया ऐसी इसकी चाक है
गूंजती है आज भी आवाज इनके अमर बलिदान की
कण कण में समाई है खुशबू उनके ज्ञान की
Insta-
Zindagi gulzar hai1188
Special Write-up
Navneet Singh Chandrawanshi
जिसने बीज बोया सभ्यता का ,
और उगा दिया जीवन उत्कर्ष ,
धन्य धन्य हे भारतवर्ष !
जहाँ जन्म हुआ आदर्श का ,
जब हुआ राम के सारंग का संघर्ष ,
धन्य धन्य हे भारतवर्ष !
जब जब ये मधुर बोलियां गाती रहेंगी ,
तब तब होगा प्रेममय स्पर्श ,
धन्य धन्य हे भारतवर्ष !
गौरव रहेगा अनंत तक इसका ,
जन जन गाता रहेगा यश ,
धन्य धन्य हे भारतवर्ष।
Insta id-
@nav_singh01627
Drashti Bhasha
धरती को रोज छू कर प्रणाम कर मिट्टी का तिलक लगाना ये सिर्फ हमारे देश में होता हैं। इसलिए तो गर्व है कि ये मेरा देश हैं।
हम उस देश के वासी है जहाँ पर रह कर गर्व से कहा जा सकता है कि हा ये देश मेरा हैं। गर्व है कि हम भारत के वासी हैं। हम उस देश में रहते हैं जिसे भारत माँ कहते हैं।
रूह कांप उठती है जब जब देश का नाम पुकारते हैं। भारत एक ऐसा देश है यहाँ की परंपरा, धर्म और संस्कृति का आज तक सब लोग सम्मान करते हैं।
यहाँ के लोग अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कितने शूरवीरो ने अपना बलिदान इस धरती पर दिया हैं। इस शूरवीरो और महान ऋषिमुनियों ने आज हमारा देश बहुत आगे बढ़ाया हैं।
दिल में इतना बड़ा देश लेकर घूमते हैं वो मेरा देश हैं। हर पल एक ही बात कहेंगे मुझे मेरे देश पर गर्व हैं।
Insta id –
@sight.words