“यादों का झरोखा/Memories”– YMPH DAILY CHALLENGE WINNERS POETRY

23/01/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “यादों का झरोखा/Memories”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

WINNING ENTRY NO 1

Memories..

Some moments, some talks
Some fun, some walks..

The way he smiles,
And cares for me..
The love for my favourites,
And the red colur shirt that he wears for me..

The laugh, the tears
His anger that I always bear..

All kept in a locker of mind..
That never can forget and always remind..

The all are the special memories of my life..
That never forget and never come again in my life..

Zeenat
@al.fi7709

WINNING ENTRY NO 2

यादों का झरोखा :

तुम्हारा सिर्फ मेरा होने का वो लम्हा चला गया,
तुम संग हाथो में हाथ डाले उन गलियो में,
अपनी हर शाम गुजारने का वो लम्हा चला गया।
चला गया तुम्हारा इंतजार करने का मेरा वो हक,
चला गया तुम्हे अपनी हर खुशी से वाकिफ
कराने का वो अधिकार।
पर रह गयी उन “हमारे” लम्हो की यादें,
रह गयी है उन यादों से जुडी़ कुछ तस्वीरें।
मानती हूँ अब कुछ “हमारा” नही होगा,
पर ये भी जानती हूँ कि वो यादें जिन्हें भूलना जरूरी है,
बिन – बुलाये मेहमान बन हर बार आ ही जायेंगे,
जिस दरवाजे को खुलना ना है,
दस्तक उस पर हर बार दे ही जायेंगे।।

-Muskan
Ig- confused_yaara

WINNING ENTRY NO 3

Memories that you gave me as a gift for hole life I can’t bear it even for tonight

My eyes are found of you
But it’s hurts bad when I didn’t find you

Our path may change as life goes along but the bond that we have I wish it remains strong

Memories are always invisible to eyes but can be felt by heart in lonely nights

Leaving without someone is heartache no can can heal but that person leves millions of memories that can’t be steal

NIHARIKA CHAUHAN
It’s_ nihu _


Comments are closed.