29/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “रंग रंगीली होली/Colourful Holi”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Mrudul Shukla
रंग रंगीली होली
रंग रंगीली होली आई, रंग रंगीली होली ।
खुशियों की सौगात लाई, रंगो की बरसात लाई,
मनमे ऐक उमंग लाई, प्रियतमा का प्यार लाई,
रंग रंगीली होली आई, रंग रंगीली होली ।
ओम सररररररररर की नीकली ऐसी गूंज,
निकल पडा खेलने होली, खैलया का जुंड,
खेलने आ गये होली, राधा और श्याम,
मथुरा-वृंदावन मे उठी आज प्रेम रंग की बौछार,
रंग रंगीली होली आई, रंग रंगीली होली ।
कृष्ण ने जब रंग भर मारी पिचकारी,
गुलाल से हुई गुलाबी,राधा भी शरमाई,
मृदुल मन भी झूम उठा,जब कृष्णने बंसी बजाई,
रंग रंगीली होली आई, रंग रंगीली होली ।
आज भी मथुरा-वृंदावन मे लगता है ऐसा
होली के दिन राधा और श्याम का लगता है डेरा ।
आज भी होती है वैसी ही रासलीला,
लगता है ऐसा, होली के दिन होती है कृष्ण लीला।
Instagram: mrudul_shukla
Second
Shabeena Khatoon
“रंग रंगीली होली”
रंग रंगीली होली के,
रंग मुबारक हो सबको ।
रंगों के साथ-साथ,
अपनो का संग मुबारक हो सबको ।।
रंगों का त्यौहार हैं, होली
गुलाल की फुहार हैं, होली
पानी की बौछार हैं, होली
खुशियों की बहार हैं, होली
मिठाई और पकवानों की भरमार हैं, होली
मेहमान बनकर, हर साल आती हैं, होली
प्यार के सौ रंग, साथ लाती हैं, होली
होता हैं माहौल खुशनुमा, साथ ही होती हैं, हँसी-ठिठोली,
बुरा ना मानो, होली हैं! बच्चे हो या बूढ़े सबकी जबां पर यही हैं, बोली
कुछ ऐसे हर साल आती हैं, होली
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं, होली
बिछड़े हुए को मिला जाती हैं, होली
एक अनोखी सी छाप छोड़ जाती हैं, होली
रंग रंगीली होली के,
रंग मुबारक हो सबको ।
रंगों के साथ-साथ,
अपनो का संग मुबारक हो सबको ।।
Instagram I’d :- @heaven_writes_2020
Third
Sara Tendulkar
Colourful Holi-
The rainbow of joy,
And the colour on your cheeks,
Be it a man or a schoolboy,
Everyone has the right to annoy.
Holi is a splendid representation,
That if we don’t get to see colourful rain,
We create the sensation,
Just by applying colours like insane.
The rainbow paints the sky,
And we paint the world
Just pick up some colours, and have them on others’ face, swirled.
Red for energy, orange for creativity,
Green for nature, and purple for luxury.
Oh, there they come! The people with colours,
And oh they smash some black on my face,
Well in that case,
I give them my creepy smile,
And empty my water gun on their white textile!
Special Write up
Sweta Roy
“रंग रंगीली होली”
हर तरफ रंगों की बहार
फागुन लाया होली का खुमार
रंग रंगीली होली के संग
भूल जाए आज हम सारे गम
हर गुलाल में प्रीत बसा सबके मन का
भूल जाए आज सारे गीले सिकवे
होली है पर्व दिल के मिलन का
क्यों रहे आज किसी के फीके गाल
होली जब रंगों का त्यौहार
ये पर्व है जिसके हर पकवान जैसे फ़िजा में रस घोलती
मालपुआ, गुजिया, जिलेबी, रबड़ी
भी प्रीत की कहानी बोलती
इनसे सीखो जीवन में प्रेम का रस घोलना
गुलाल लगा लो आज दिल से तुम
फिर दिल के मलाल कल बोलना।
Insta ID-roys17924
Aarna Ranjan Singh
Colourfull Holi
Waters splash!
Colours flash!
Colourfull Holi is here
a thrilling time of year!
Red, blue, orange and green,
happy splashes can be seen
on my cheeks and on my clothes,
on my hands and on my nose.
Colourfull Holi is here
a thrilling time of year!
Sitars strum,
Tablas drum!
Colourfull Holi is here
a thrilling time of year!
Red, blue, orange and green,
sparkling powders can be seen
on the streets and marketplace,
in my hair and on my face.
Colourfull Holi is here
a thrilling time of year!
Comments are closed.