“प्यार तुम्हारा/Your Love”– YMPH DAILY CHALLENGE

31/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “प्यार तुम्हारा/Your Love”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Sara Tendulkar

‘Tweet, tweet’ it comes, my beautiful little bird.
My heart communicates with them without using a word.

My eyes understand what that little thing means,
Oh and this time Bella came flying all the way from Philipinnes.

I sit with my birds, trees, animals near the ocean,
And all my heart does is beat melodiously
With every wave that comes piously.
We say ‘hello’ to the dolphins
And bid bye to our sins.

I count stars with Bella in the night,
Bella looks at the moon
And takes a beautiful flight.
I see her circling in the sky and again my heart plays a tune.

‘I’m fragranted with your love’ I tell Bella
She somehow brings me the essence of vanilla.
It comes and sits again on my head,
And turns all the silence dead.

Now you’d ask me why I belong here
Ask it to my heart, ‘cause it gave that start.
It’s beats always sounded strange.
So I found myself change.

It all happened on one fine day,
When I was told by a psycho,
That something fishy was on its way.
I saw a dragon in the cloud,
And that’s when my heart spoke,
“You don’t belong to the crowd”

Second

Anjali Soni

💞प्यार तुम्हारा💞

है बरसों से जो कायम
अमिट-सा है साथ हमारा,
जिसकी खुशबू से मैं महक जाऊँ
ऐसा है साथी प्यार तुम्हारा ।

थी पहले जो बहती-सी नदी
समन्दर का रुख दिया तुमने,
थी विकल जो कई रिक्तों से
धीरज-सा बुन दिया तुमने,
तेरी पहचान कराती आहट ये तेरी
जैसे जिगर का टुकड़ा हो प्यारा,
जिसकी खुशबू से मैं महक जाऊँ
ऐसा है साथी प्यार तुम्हारा ।

मेरे इशारे ,तुझे बुलाने के
बिन कहे तू समझ जाता है,
दिल में धड़कन का हुआ हाशिया
बस तू ही इसमें बस जाता है,
तेरी साँसों का सुरूर है छाया
घुल जाऊँ इसमें सारा का सारा,
जिसकी खुशबू से मैं महक जाऊँ
ऐसा है प्रियतम प्यार तुम्हारा ।

@nandini_9569

Third

Pooja Chaudhary

🌺प्यार तुम्हारा 🌺
प्यार तुम्हारा बाग सा
मैं फूलों सी उसमें खिलती हुई
प्यार तुम्हारा चाँद सा
मैं चांदनी सी चमकती हुई

प्यार तुम्हारा बारिश सी
मैं बच्चों सी भीगती हुई
प्यार तुम्हारा रंगों सा
मैं खुद में उसको भरती हुई

प्यार तुम्हारा इक ख्वाब हैं
मैं दिन रात उसे देखती हुई
प्यार तुम्हारा तारों सा
मैं टूटकर निखरती हुई
प्यार तुम्हारा खामोश सा
मैं चुपचाप सुनती हुई

प्यार तुम्हारा आईना
मैं देखकर सजती हुई
प्यार तुम्हारा नदियों सी
मैं कलकल उसमें बहती हुई

प्यार तुम्हारा मुझमें रहे
प्यार हमारा तुझमें रहे
मेरे हिस्से का सुकून तुझे मिल जाए
तेरे हिस्से की बैचैनी मैं रख लू

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top