08/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “मेहनत/Hardwork”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Sweta Roy
- मेहनत *
__*€€
मेहनत वो मीठा फल है
जो जीवन साकार बनाता है
आए चाहे कितनी कठिनाईयाँ इसकी
राहों में
अपने मेहनत से इंसान खुद ही मंजिल
को पाता है
तपती धूप में मेहनत करने वाले किसान से सीखो
मौसम की तपिश से कहाँ वह धबराता है
अपनी मेहनत से धरती को सींच कर
बीज से अन्न उपजाता है
कहाँ मौसम की करवट उस किसान का मार्ग रोक पाता है
उसकी मेहनत रंग लाती है जब धरती
में उसकी फसल लहलहाती हैं।
वर्षा ॠतु के आगमन से अपने बच्चें को बचाने हेतु
नन्ही चिड़िया भी घौसला बुनती है
कहाँ आँधी तुफान उस चिड़िया का
मार्ग रोक पाता है
अपनी मेहनत से वह अपने बच्चों को
बचाता है
उसकी मेहनत सफल हो जाती है जब
वो अपने बच्चों को सकुशल पाता है
नन्ही चींटी जो अपनी श्रृंखलाओं में
चलती है
कुछ आगे मेहनत कर बढ़ जाती है तो
कुछ पीछे छुट जाती है
उसके मेहनत का भान तुम्हे तब हो जाऐगा
जब देखोगे उसको सौ बार फिसलकर
भी जब वह अपने डगर को जाऐगा
कब चींटी अपने मेहनत से घबराता है
अपने समूह को खोकर भी अंत में उनसे मिल ही जाता है
मेहनत का चोला पहन तुम भी इनसे
प्रेरणा ले सकते हो
हर कठिनाईयों से लड़कर आगे बढ़ना
तुम इनसे सीख सकते हो
कभी किसी की मेहनत खाली नहीं
जाता है
मेहनत करने वाला एक न एकदिन अपनी मंजिल को पाता है।
Second
Gunjan
मेहनत
आज फिर मन में एक अजीब सी बेचैनी है
आलस और मेहनत के बीच में जंग जो होनी है
आलस का पलड़ा हर बार की तरह भारी है
और मेहनत बेचारी दबे पाँव पड़ी है
करना चाहती हूं मैं भी जी तोड़ मेहनत
लेकिन रास्ता रोके आलस खड़ी है
ये मेरी नही हर उस इंसान की कहानी है
जिसकी आलस और मेहनत के बीच में
फंसी जिंदगानी है
पता है मेहनत जिंदगी में बहुत जरूरी है
इसके बिना मंजिल तक पहुंचने में कठिनाई है
लेकिन फिर भी मन में बेचैनी है
आलस और मेहनत के बीच में जंग जो होनी है
ये जंग हर रोज़ हो रही है जिंदगी में
जहां कभी आलस तो कभी मेहनत का
पलड़ा हो रहा भारी है
मेहनत रोज लड़ रही है आलस से
क्योंकि इसके बिना मुश्किल जिंदगानी है
ये है तो सपने पुरे होने की ख़्वाहिश है
बिना इसके रूठी मंजिल की राहें हैं
इसलिए जितनी भी जंग हो
आलस और मेहनत के बीच
रखना मेहनत का पलड़ा
हमेशा भारी है
@gunjan.k.524
Third
Julekha Yasmin Ali
HARDWORK:-
Hardwork is the key to success.
Hard work gives you everything in excess.
More U work Harder
More U become stronger.
Everyone has a quest to lead a luxurious life
But no one strives for it…
Every students have a great desire to become first in the class.
But very few can only taste the victory of taste by their immense Hard work and competing in the race.
If you truly want to win the race of a life.
Never hesitate to work hard.
Always try to give your full potential.
If you win you become the winner
If you lose you become the guide.
Comments are closed.