21/04/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “तेरी मौजूदगी/Your Presence”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Savita Sawasia
तेरी मौजूदगी
तेरी मौजूदगी दिल में
एहसास एक जगाती है,
लिए मधुरता नव पल्लव सी
चंचल बन इतराती है,
चिर परिचित सी
तेरी एक छुअन,
हृदय को शीतलता से भर जाती है….
तेरी मौजूदगी से अधरों पर
मुस्कुराहट छा जाती है,
तेरी मीठी बोली
भ्रमर सा गुंजन कर जाती है,
जल-तरंग सी तेरी आहट,
सहरा में भी फूल खिला जाती है….
तेरी मौजूदगी अविरत सी
लहू बन मुझमें बहती है,
शीतल स्मृति सी हो जागृत
हर संताप वो हरती है,
नव-प्रभात सी हो मुखरित
सुनहरी शाम सी ढलती है,
तेरी मौजूदगी रागिनी बन
हर लम्हा संग मेरे रहती है….
Second
Anjali Soni
तेरी मौजूदगी💓
तेरी मौजूदगी
सागर में हलचल – सी है
धार नदियों की, बहती कल-कल सी है ,
तेरी मौजूदगी
दिल में बजती सितार – सी है
बेचैनी में छाई खुमार-सी है ,
तेरी मौजूदगी
चाँद के रूप में चमक-सी है
रंग बिरंगे फूलों की महक-सी है,
तेरी मौजूदगी
आसमान में इंद्रधनुष-सी है
उलझन भरे मन में संतोष-सी है,
तेरी मौजूदगी
शांत मन में ,उठे हिलोर-सी है
भावना में बह भाव-विभोर सी है,
तेरी मौजूदगी
महादेव के समक्ष जल-भर अंजलि है
पुष्पों पर मंडराती सुर्ख तितली है,
तेरी मौजूदगी
अपनेपन का एहसास दिलाती है
तेरी मीठी प्यारी बातें मिश्री सी घुल जाती हैं,
तेरी मौजूदगी मेरे दिल का आईना है
तेरा साथ रहना ही मेरा अमूल्य गहना है ।…
@nandini_9569
Third
Smriti Mishra
🌺🌺तेरी मौजूदगी 🌺🌺
कोई कमी ना थी ज़िंदगी में
तेरी मौजूदगी के सिवा
निभा लिए हमने सारे ही रिश्ते
अब तो तेरे बिना
ऐसे टूटे थे हम की
फिर ना हुई किसी से बन्दगी
कमी कुछ नहीं बस है तो
तेरी मौजूदगी की
लफ़्ज़ों मे बयां क्या करू
सितम जो तूने दिये
इतने पास आके फिर
खत्म कर दिये सारे सिलसिले
जो कलिया खिली थी दिल में
वो भी मुरझा सी गयी
तेरी मौजूदगी होती तो तूझे सुना पाते
कुछ बाते कही-अनकही……..
Instagram-mishrasmriti26
Special Write-up
Mrudul Shukla
तेरी मौजूदगी
हे खुदा अब तो यहां तेरा भी इम्तिहान चल रहा है,
तेरी मौजूदगी है की नही यै प्रश्न खड़ा हो चुका है।
कैसे कर लेता है ऑक्सीजन की व्यवस्था जग में,
जब की यहां बिना ऑक्सीजन इंसान मर रहा है।
अब कोई करिश्मा,तेरी मौजूदगी का प्रमाण देगा,
तब शायद तड़पते इंसान को थोड़ी राहत देगा ।
तेरी मौजूदगी पर अब विश्वास करे कहा से कोई,
जब की जहां मौत से पहले ही मर रहा इंसान कई।
तेरी मौजूदगी की आस पर,कई बने मंदिर-मस्जिद
अब धोखा तो न दे हमें ,की टूटे हिम्मत सबकी ।
“मृदुल मन” करता है दुवा,ऐसा कुछ कर हे प्रभु,
बनी रहे तेरी मौजूदगी,और बनी रहे श्रद्धा मेरी ।
Instagram: mrudul_shukla
Comments are closed.