mountains, lake, sea-1158269.jpg

Dream/YMPH-Daily-Writing-Challenge

14/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “सपना/Dream”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

Dream

DREAM

Simply close your eyes and let
Your imagination fly away,
Now see a picture of where
You wish to be one day.

Paint the picture of your dream,
And place it in your hand,
Don’t ever give up or let it go,
This you must understand.

Hold on to it tightly,
But allow it room to grow,
And when you finally reach your dream,
Open your hand, let it go.

Now close your eyes again,
And do just as you did before,
Trying to fulfill every dream,
Is what life is really for.

Years ago when I was a child,
I had a lovely dream at night,
I dreamt of becoming a poet,
A Book of Poems, I would write.

If we never followed our dreams,
Or wished upon a star,
We’d miss out on the chance to be,
Much better than we are.

So always keep those dreams alive,
Don’t let them fade away,
It’s possible, one of your dreams,
Will come true someday!

By – Dr. Arwa Saifi
Instagram Id – arwa.saifi

“सपना”

तिनके पर तिनके सजाकर नींड़ के माफ़िक
ज़िंदगी मेरी चिर‌ईया ख़्वाब बुना करती है

सदियों से कितनी उदासीन रहती हैं फिजाएँ
यह उनमें छौंक लगा कर स्वाद बुना करती है

मिल जाता है अगर सच्चा कोई फ़साना इसे,
दोस्त समझती है उसे अपनों में चुना करती है

बनाती है यह किसी गैर के दिल का आशिक़
ज़िंदगी मेरी चिरईया ये शबाब बुना करती है

कितने शिकवे हों और आ जाए तूफ़ान कभी
गिला नहीं करती यह उन्हें अनसुना करती है

छोड़ती नहीं कभी अपनों का साथ यह मामुल
बिछोहों में भी यह उन्हें हमराह सुना करती है

तुम अजनबी मुझसे मिलो तभी तो इसे जानोगे
ज़िंदगी मेरी चिर‌ईया हँसी ख़्वाब बुना करती है।

–अभिषेक कुमार रंजन

Comments are closed.