27/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Over Confidence”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 27/10/2023 is “Over Confidence“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
अति आत्म विश्वास
हो अगर आत्मविश्वास तो इंसान हर जंग जीत जाता है
जो उसकी किस्मत में नहीं वो आत्म विश्वास से हासिल हो जाता है
अगर अति आत्म विश्वास आ जाए तो घमंड आ जाता है
इस अभिमान से इंसान के आत्म विश्वास का नाश हो जाता है
PAYAL PIDWANI
Insta I’d payal nathani 334
Overconfidence is an irony that suppresses Confidence, Attracts Arrogance ,Boosts Ego,Destroys Kindness, Hinders Growth ,Kills Humility, lacks Empathy , Invites Failure.
.
.
A long-term untreated Overconfidence disease paves to the path of Self Destruction.
Divya Shree
अतिविश्वास
अति हर चीज की होती है बहुत बुरी
चाहे वो आत्मविश्वास हो या हो कोई चीज का नशा
अतिआत्मविश्वास इंसान को अहंकारी बना देता है
फिर वो आदर्शों को भुलकर सही राह से भटक जाता है
अरे इस दुनिया मे अहंकार कहां किसी का टिका है
इतिहास देखे तो रावण,कौरव कंस सबका विनाश हुआ हैं
समय रहते सचेत हो जाना चाहिए
और अतिआत्मविश्वास से बचना चाहिए।
कांता कांकरिया
Overconfidence is like I can do everything
It takes you far away from nature’s rules
It as disgusting as it takes you to the nights that are not ready to end
One should be only have self-confidence
That is if you can try to you can do it
Self-confidence creates you while overconfidence diminishes one’s personality.
Rozina Shaikh
आत्मविश्वास
जब भी मुश्किलों से सामना हो,
आंखों में उम्मीद कम ना हो,
फतह को पा लेने का इरादा तोड़ दे,
इतना किसी की बातों में दम ना हो।
. पैरों में जंजीर है ये मत देखा कीजिए,
हाथों में खुद अपने भाग्य रेखा कीजिए ।
भगवान ने इन्सान को काबिल बनाया है,
तभी तो वो हर जगह पर अव्वल आया है,
खुद पर यकीन रख और चल मंजिल की ओर,
कामयाबी ने खुद को तेरे लिए ही बचाया है।
आत्मविश्वास से बड़ी नहीं ताकत कोई,
ये हो तो अधूरी रहती नहीं हसरत कोई,
किसी कीमत पर मत खोना यकीन खुद पर,
इससे बढ़कर नहीं मिल सकती यहां नेमत कोई।
Soniya baghari
Overconfidence ruled us but self confidence rules others because of having the positive impression not only on mind but leaves an impact on other’s Heart.
Insta Id simplequotes_preetiar
OVERCONFIDENCE
In confidence and overconfidence, a line so fine,
One is a virtue, the other, a dangerous sign.
With humility, true confidence does gleam,
Bringing success and happiness like a dream.
But overconfidence, it wears an ego’s mask,
Destroying all that’s achieved, a daunting task.
The difference clear, like night and day,
One leads to triumph, the other, dismay.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE
Comments are closed.