16/12/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Mentality“ हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 16/12/2023 is “Mentality“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Mentality
Mentality
We say change is constant
But some things never change the way people judge and think constantly after
Other people’s lives planning
An attack on there self esteem and happiness through criticism and harsh words is like giving wounds one after the other through sharp edged swords days months and years change but mentality of people to change requires a magic spell by the almighty.
Kadambari gupta
Insta,- I’d , kadambari.gupta
Mentality
Mentality plays an crucial role in our lives
Your mentality decide weather you will succeed or fail
Nothing is Impossible
Just you have to focus on your mindset
Everything is possible
Perspective and judgements towards others
Changes rarely
That’s called the mentality
Two persons can see the same thing
By two different mentalities
Optimist will find the positive side and be happy
While the pessimist will find the negative side and gets disappointed
A positive mentality can bring change in you
While negative mentality can destroy everything
Keep a positive and growth oriented mentality
And live your life happily
Anushka Pandey
क्या है अच्छा ,क्या है बुरा,
क्यों है इतना सोचना,
जो हुआ अच्छा हुआ,तो फिर ,
क्यों खराब करनी अपनी मानसिकता।
ना सोचो कल क्या हुआ,
ना हो जाओ चिंतित भविष्य के लिए ,
सब कुछ पहले से निर्धारित है तो फिर ,
क्यों खराब करनी अपनी मानसिकता।
सोचो अच्छा ,रहो अच्छा,
रखो अच्छी स्थिति,
तब परिसर होगा अच्छा ,तो फिर ,
नहीं होगी मानसिक हानि ।
दूसरों को खुश करना छोड़ो,
रहो अपनों में खुश ,
नहीं होगी परेशानी कोई ,
तब रहेगी अपनी मानसिक स्वस्थ।
By Anjali Gupta
मानसिकता
समाज में हमारे कई मानसिकता के लोग हैं।
कुछ बुरे ,कुछ अच्छे
कुछ के अलग ही विचार है।
किसी को कोई चीज सही लगती है।
तो कोई उसको गुनाह मानता है।
किसी को बाहरी दुनिया पसंद है।
तो कोई बन्द कमरे में ख्वाब पुरे कर रहा है।
किसी लड़की के छोटे कपड़ों से उसके अस्तित्व को परखा जा रहा है।
तो कही उसके मेडल लाने पर गर्व किया जा रहा है।
कौन,कब,कहा किस मानसिकता का इंसान मिले कुछ कह नहीं सकते हैं।
अपने सपनों को उड़ान दिए बिना भी तो रह नहीं सकते हैं।
क्यों सोचे हम दुनिया की मानसिकता के बारे में,
हम खुद की मानसिकता को उम्दा कर खुश हैं,,।
अल्का यादव
लोगो को दे उसकी पहचान
समाज के कूरीतियो से निकले जो इंसान
छोटी बड़ी अच्छा बुरा हो कैसी भी
जिंदगी को दे सहूलियत हो वैसी ही
धर्म अधर्म सब इसमे समाये
कपड़ो की लम्बाई से लोगो का चरित्र इससे नजर आये
टिके वही जिसमे हो सबकी अधिकता
अकेले मत को कहे पागल ना समझे उसकी मानसिकता
सबकी सहमती हो तभी बदले ये संसार
नही तो जग सारा घूम भी नजर आये अंधकार
जिसकी जैसी मानसिकता वो करे वैसी बात
अनपढ़ भी पढ़े लिखे को दे जाये मात
इसे बदलने के लिए बदलनी होगी अपनी सोच
क्या बदल पाना है आसान या मुश्किल सोचूं हर रोज।।
- स्नेहा भद्रा
Comments are closed.