man, woman, composing-2933991.jpg

WHO DO I TALK TO WHEN I HAVE A PROBLEM/YMPH-DAILY-WRITING-CHALLENGE

08/01/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “WHO DO I TALK TO WHEN I HAVE A PROBLEM“ हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 08/01/2024 is WHO DO I TALK TO WHEN I HAVE A PROBLEM‘. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

WHO DO I TALK TO WHEN I HAVE A PROBLEM

परेशानी में किससे बात होती है…..
परेशानी में अकसर हम
खुद से ही बात कर लिया करते हैं
ज़िंदगी की दौड़ हारकर
खुद से ही तकरार कर लिया करते हैं
क्या कहें दूसरों से
कौन हैं जो हाल-ऐ-दिल हमारा समझा करते हैं
कहने को तो बहुत होता है
पर सुनने को लोग कहां वक़्त निकाला करते हैं
चुप चाप खुद से ही हम
सारे शिकवे-गिले कर मिटा लिया करते हैं!
—दिव्यांश श्याम

“परेशानी में किससे करें बात”

किसी से भी अपनी परेशानी का ज़िक्र करना न तुम……
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारत की ईंट तक उठा ले जाते हैं
किसी से भी हाल -ए -दिल ब्य करना न तुम…..
लोग ज़ख्मों पर नमक लगाने जरूर आ जाते है
किसी से भी अपनी उलझन सुलझाने की उम्मीद न करना तुम…….
लोग थोड़ी उलझन को पहाड़-सा बना देते हैं
किसी के सामने अपने अश्कों को बहाना न तुम……
लोग उन अश्कों की वज़ह को गहरी खाई-सा कर देते हैं
किसी के सामने टूट कर बिखरना न तुम……
लोगों को जोड़ने में नहीं तोड़ने में मज़ा आता है
किसी से भी अपनी परेशानी के हल की उम्मीद न करना तुम…..
लोग अपना काम निकाल कर तुम्हें बेहाल छोड़ जाते हैं
किसी के पास भी अपनी परेशानी की चाबी ढूँढ़ना न तुम
हर उलझन का ज़वाब तुम मे मौजूद होता है
बस इक बार खुद में झाँक लो तुम…..।
PREETI.A.R
INSTA id
simplepenningbypreetiar

परेशानी में करते है खुद से बातें हम,
सोचते है किससे कहे ,
फिर खुद ही खुद की परेशानी को सुलझा लेते है ।

हिम्मत नहीं होती है ,कहे सबसे परेशानी को
खुद ही लड़ने की ताकत बनते है हम ,
लड़ते है अपनी परेशानी से ।

रो लेते है ,रो कर सो जाते है ,
कभी कभी रातों में जगकर सोचने लगते है ,
करे कैसे परेशानी को दूर,
फिर एक हिम्मत जुटाकर लग जाते है परेशानी को करने दूर ।

हो गए है बड़े हम ,
फिर भी मदद लगती है ,
पर डर लग जाता है कोई ये ना कहे कैसे हो तुम इतनी सी परेशानी झेल नहीं सकते तुम ,
इसलिए खुद ही खुद को समझा लेते है और परेशानी को सुलझा लेते है ।

By Anjali Gupta

WHO DO I TALK TO WHEN I HAVE A PROBLEM

When troubles knock, seeking solace, I find,
A conversation within, a dialogue of my mind.
Talking to oneself, a therapeutic art,
A silent exchange, a journey to the heart.
Sharing with others, a comforting balm,
Trusting confidents, who bring calm.
Yet, in solitude’s embrace, a solace deep,
A secret sanctuary where my thoughts can seep.
Needing advice, I turn within,
A personalized solution, where clarity begins.
Every individual, a unique guide,
Solution tailored, on life’s bumpy ride.
So, talk to many, seek counsel wide,
But choose the path that suits your stride.
A secret shared, hold it close and near,
For individual solutions, in silence appear.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE

What do I do When I have a problem.

When trouble arise
Like a high wave tide,
It takes me with its perils
And I am drowning here.

My mind screams
My heart weeps
My eyes bleed
My thoughts kills

I choose to destroy me
I stay in the dark
Where I find solace
I be alone, finding the ray & hope of light.

I listen to calm music
A therapeutic art
I draw myself in curvy & Rhythmic lines
Sometimes in poetrys rhyme.

What kills you is what makes you stronger
I choose to be silent & let my mind speaks
Every night the demons fight with me.

A war between my demons & me
Where I bleed
I hide the scars behind my smile.
I choose to fight with it.

I find peace in art books & music
It heals me but still my mind is running in chaos
As demons fight with me again
I choose to believe in God
I find solace in his being
One to trust one to rely on
For he has already plan everything ahead.

Sanchali Desai

Even if I tell you how I feel,
You can never understand the depth of it.
There’s nothing wrong with you.
It’s just that I can’t express my views.
So I talked to myself.
And yes, that was the best conversation I had.
It told me to face the fear and learn from my misery.
Hence, I decided to believe in me.
Now, when I think about it, I feel.
No one can walk in your heels.
Observe, learn, and repeat.
Because even if I tell you, you can never concede.

Neha Ranaut

मुश्किलें
मुश्किलें जब आती है,
वो आंधी और तूफान ले के आती है!
क्योंकि एक को लिपटाया तो ,
दूसरी और तीसरी आती है!
पर साथ में उसका इलाज भी लाती है!उस वक्त हमे क्या करना है वो पता ही नही चलता,
पर तब हमे इतना ही करना है,
अपने मन को शांत करके उसके लिए,
ईश्वर को प्रार्थना करनी है!
क्योंकि उसने मुश्किलें दी है तो,
उसका इलाज भी वो ही हमे बताता है!
हमें धैर्य रखकर उसका सामना करना है!
में मेरी मुश्किलों में ईश्वर से ही बात करती हु ,
वो हमेशा मुझे सही राह दिखाते है!
और उलझाते है तो उसमे भी ,
मेरे लिए कुछ अच्छा ही होता है!
By Nidhi Patel

Comments are closed.

Scroll to Top