14/01/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Lohri“ हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 14/01/2024 is “Lohri”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Lohri
लोहड़ी
आग जलाए लो, रौंगत से मिलो,
लोहड़ी का त्योहार, खुशियों का संग लेकर आया है।
धूप चढ़े चमक, सूरज बैठे अंग,
मुश्कानों का खज़ाना, हर दिल को बहुत से रंग लेकर आया है।
संगीत की मिठास, नाचों की राह,
उड़ती रहे आपकी रूह, जीवन को नया रूप लेकर आया है।
लोहड़ी का दीपक, संजीवनी देने वाला,
हर मुश्किल को पार कर, आपका मनोबल बढ़ाने वाला आया है।
उगा रहे खेतों में रंगीन फसलें,
आपका सपना हकीकत में बदलने का समय आया है।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
_ पूजा पांडे _
लो आ गया लोहडी
का त्यौहार,फिर याद
आये गुजरे वार,जब
कितना कुछ भूले हैं
हम,की इस दिन कितना
कुछ खोया है हमने,
जब उड़ रही थी आसमॉं
में खुशी की पतंगे तब
बहुत रोया है हमने।
Sweeti jain
Poetry.thought._world
A flame which brought warmth was doused
That wave of spirituality and laughter got dispersed
A circle of unity and prosperity was broken
And that faith of elders wavered…
After this world got infected by a virus
Lohri…
Which was a festive to gather and enjoy
Which gave a reason to sing and rejoice
Which tied the generations together and
Which burnt the evil and darkness within us every year…
Dr. Priyanka
Lohri
I love Lohri festival bcz this is the season of harvesting the crops
This festival brings lot of joy and happiness in farmers the farmers face will be filled with happiness this happiness is priceless
I feel that when the farmers are happy then there is no scarcity of food in the world
This festival is celebrated with the traditional bonfire people’s gather together folk songs are sung and danced around the bonfire also sacrifices all the bad thoughts in the holy fire which indicates the purification of soul.
Devukati Aruna
विषय – आया लोहड़ी का त्यौहार
आया लोहड़ी का त्योहार ,
लाया खुशियों का भंडार ,
पहला त्यौहार है यह साल का ,
जश्न और बहार का ,
सारे गिले – शिकवे भुला कर ,
आग जलाकर , चक्कर लगाकर ,
पूजें लोहड़ी , मगन गीत गाएं ,
मिलजुल कर सब खुशियां मनाएं ,
कोई नाचे , कोई ढोलक बजाएं ,
एक – दूजे को गले से लगाएं ,
मूंगफली रेवड़ी स्वाद बढ़ाएं ,
फुल्ले , गजक भी भर – भर लाएं ,
लोहड़ी की आग में सारे दुख जल जाएं ,
सब मिलकर खुशी के गीत गाएं……
स्वरचित
प्रणीता प्रभात
फरीदाबाद , हरियाणा

Comments are closed.