dream, nature, clouds-4827288.jpg

Dream/YMPH-Daily-Writing-Challenge

08/04/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Dream” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 08/04/2024 is Dream“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Dream

हौसलों को साथ लिए मैंने एक सपना देखा है,
मंजिल की फिक्र बिना किए मैंने एक सपना देखा है।

सपनो की उड़ान के बारे मे तो बहुत सुना होगा,
पर उसकी परीक्षाओं के बारे में ना सोचकर,
मैंने एक सपना देखा है।

बंद आंखों मे उस जागते हुए सपनों के बारे में सुना होगा,
पर हारने के बारे में ना सोचकर,
मैंने एक सपना देखा है।

हौसलों को साथ लिए मैंने एक सपना देखा है,
मंजिल की फिक्र बिना किए मैंने एक सपना देखा है।

हंसते हुए राहगीर तो बहुत मिल जाएंगे
पर अपनी गलतियों से सीख कर,
मैंने एक सपना देखा है।

जीत हार तो बस किस्मत का खेल है,
पर मेहनत से उसे जितने का,
मैंने एक सपना देखा है।

हौसलों को साथ लिए मैंने एक सपना देखा है,
मंजिल की फिक्र बिना किए मैंने एक सपना देखा है।
_साक्षी

थोड़ी सी मासूम,
थोड़ी सी नासमझ
थोड़ी सी पागल
थोड़ी सी बेखबर
थोड़ी अदाओ वली
थोड़ी नादान सी
तुम ही तो थी!!
थोड़ी सी जिद्दी
थोड़ी प्यारी सी
थोड़ी सी सच्ची
थोड़ी सी भावुक
थोड़ी बच्ची सी
तुम ही तो थी!!
थोड़ी सी लापरवाह
थोड़ी परवाह भी
थोड़ी जूनून
थोड़ी सुकून भी
थोडी उदास
थोड़ी खुशी भी
तुम ही तो थी!!

© Namrata Mahato

Whispers of the Dreamer’s Echo

Oh, the word Dream,
Makes her scream.
She started writing,
With the tears hiding!

She feels it as a delusion,
And sometimes as an illusion
Oh the dramatic irony,
Which fills her journey!

Sometimes it’s pretty,
And the othertime it’s scary!
Many takes it as a duty,
And fulfills it till thirty!

Many takes it as crazy,
And makes themselves busy.
Many thinks it as worthy,
But ends up with guilty!

Oh the irony, Dream!
Dream! Dream! Dream!
Many gets their destiny,
And feels like heavenly.

Many end up with tragedy,
And feels quitely as nobody!
Sometimes it’s all about implying,
With crying, declining and combining!

Many think dream as a reality,
And uses their ability!
And few thinks about it apparently,
And lose up their mentality.

All of a sudden she completes writing,
By colliding, trying, rising and deciding,
That, obviously dream can make
You anybody, if you want to be!

-Rimsha Suha.M
IG|@rimsha_writes_22

ख़्वाब

ख़्वाबों की उस हसीन सी दुनिया में
अब वो मेरे संग मुस्कुराता है
घनेरी रात, टिमटिमाते उन सितारों के साये
वो… तेरा हाथ थाम, घंटो बीत जाता है

एहसासो में, बड़े ही स्नेह से जब वो
मेरे चेहरे को थाम, मेरे जबी को चूम जाता है
प्रौढ़ सा ये मन जाने क्यों
तब वात्सल्य पूर्ण इक बच्चा बन जाता है

दिल की गिरह में, पिन्हा सारी बातें
उनके कांधे पर सिर रखते ही खुलती चली जाती हैं
परिपक्व व्यक्तित्व, सानिध्य में उनके,अल्हड़ता दर्षाता,
वक्त बस उन पलों में ही सिमट कर रह जाता है

ख़्वाबों की उस हसीन सी दुनिया में
अब वो..बस, मेरे संग ही मुस्कुराता है…

Saritta Garii
Insta I’d  – sariita_writes017

लाख बुने ख्वाब मैंने तेरे आने के,
मगर यही अफसोस है कि तुम ना आए।

कहने को हासिल है मुझे ये सारा जहां,
बस एक मुकद्दर में तुम ना आए।

पाक साफ होने पर भी बिखर गए,
शायद दोनों को ही रिश्ते निभाने ना आए।

तुम साथ देते तो रह जाती रोशनी जिंदगी की
खलिश है कि तूफान से बचाने तुम ना आए।

उर्मिला

Comments are closed.