pexels-photo-450062-450062.jpg

Journey/YMPH-Daily-Writing-Challenge

19/07/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Journey” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 19/07/2024 is “Journey”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Journey

!! सफ़र!!
*
*
सफ़र-ए-ज़िंदगी में
कोई है पास, तो कोई फेल
ये है यारों नसीब का खेल
ज़िंदगी के मर्तबान में, इल्म की द्रव्य ( दौलत ),
कितना भी दो उड़ेल,
सफलता की चाशनी,
चखने में हो जाते सभी फेल..!
मायूस न होना, कोशिश करना,
चुनौतियों को लेना झेल,
राह के रोड़ों को धकेल,
जुनून और यत्न का कर मेल,
जीतोगे जरूर बाधाओं को ठेल..!

~ Jaimala Rai
Insta I’d
jaimala_poetry

Journey
Journey is the most beautiful chapter of the life and without journey no one is grown up whether it be the journey of girl to wife or boy to be a doctor or any it ge any journey Travelling is an art of creating memorable journeys.There are unending journeys in the life .
Our life is full of wonderful journeys.
In the shadows of darkness or behind a success,there’s always a difficult journey..Journeys are the beautiful chapters of our life’s.

Anushka Pandey

सफ़र
इसलिए पापा की परी होती हैं क्योंकि पैसे खर्च करने से पहले सोचना नहीं पड़ता,ना राशन की चिंता ना पैसे बचत की सोंच
अब तो खर्च करने से पहले कई ख्याल आते हैं राशन के लिए बचत तो बच्चों की पढ़ाई आगे आते हैं सुविधा के लिए खर्च से पहले,खर्च करने की सुविधा के सवाल आते हैं
जीवन का सफ़र जीना सीखा देता है
पापा की परी बनने से पति की प्रीत का सफ़र,एक नादान लड़की से परिवार के जिम्मेदारीयों को संभालती एक औरत का सफ़र।
Shweta Gupta
INSTAI’D-Shwetagupta3615

My Journey

In the world of words, she found her home,
A girl who dreamed, not to roam.
Her pen danced on the paper’s white,
Crafting poems, her heart’s delight.

Yet her family, blind to her art,
Failed to see the fire in her heart.
Their words like arrows, sharp and cold,
Her spirit bruised, her dreams untold.

Teachers and friends, with mocking jest,
Dismissed her poems, failed the test.
But she, undeterred, continued to write,
In solitude, finding solace in the night.

Her poems whispered secrets untold,
Stories of courage, of dreams bold.
With each verse, she found her voice,
A beacon of hope, her ultimate choice.

For in the darkness of doubt and fear,
Her words shone bright, crystal clear.
Though her path was filled with scorn,
She bloomed, a poet, newly born.

https://www.instagram.com/vanivias2006?igsh=eG9qd3IzeTFrOXdr

Vanas Creations

सफ़र
====
वो सफर.. दो पल का था…जो तेरे संग था..
उस सफर..हंसी इन लबों पे, सूकूँ इस दिल में था..

बात जो दिल में थी…जुबां पे आ जाती थी..
तुझसे कहकर हाल-ए-दिल.. मैं हर गम भूल जाती थी..

न बोझ था इस दिल पे कोई.. ना थी माथे पे कोई शिकन.
देख तुझे और तेरी हंसी, प्रफुल्लित सा हो जाता था मन..

तू साथ न था पर साथ था मेरे,पास न था पर पास था मेरे..
करीब…बहुत ही करीब..महसूस कर सकती थी
अपनी सांसों में तुझे…..

पर.. इस सफर के इस डगर, क्यूं रूठा रूठा सा शमा है..
मेरी ख्वाहिशों की बगिया जैसी मुर्च्छित सी और वीरां है..

कहना चाहते हैं ये जुबां … बहुत कुछ..तड़प कर
पर न जाने क्यूं.. बेबसी का वहां कड़ा पहरा सा है..
ज़ंजीरों में जकडी हुई सी खुशियाँ, हताहत भावनायें,
और ये कम्बख़्त ज़ख़्म, बनता जा रहा गहरा सा है..

कि अब सहन नहीं होता ये गुब्बार
जो मन में बढ़ता हुआ सा है..
अब खो ही ना जाऊं कहीं मैं वजूद खुद का ही,
टूट चुकी हूं ऐसे..अब सब बिखरता हुआ सा है..

Saritta Garii
Insta I’d- sariita_writes017

ज़िंदगी का सफ़र इतना आसान तो नहीं,
मगर नामुमकिन भी नहीं,
जो हार गए, वो खुदखुशी कर बैठे,
और जिनमे ताकत थी लड़ने की, वह जशन मना बैठे,
परेशानियाँ तो हर किसी की ज़िंदगी में आती है,
पर यूही हिम्मत हारी नहीं जाती है,
पर वो परेशानियाँ हमें बहुत कुछ सिखाती है,
लोगों की असली पहचान कराती है,
हमें जीवन का सही मतलब समजाती है,
ज़िंदगी जीने की कला सिखाती है,
कभी हँसती है, कभी रुलाती,
इस सफ़र में जीत जाना बड़ी बात नहीं,
इस सफ़र में आप खुद से जब जीत जाओ वो बड़ी बात है,
ख़ुद को हमेशा खुश रखें,
चाहे कोई कुछ भी कहे,
आप अपनी धुन में मस्त रहे,
खुशी का ऐसा रखिये अंदाज़,
की दुख भी हो जाए नाराज़…..
शुक्रिया…….
Kashish Chandnani

जिंदगी एक गाड़ी
हम सभी मुसाफिर
निकले हम सफर पर
जब हम मंजिल तक पहुंचते हैं
गाड़ी से उतर जाते है
वर्ण सफर पर चलते जाते हैं…
अपनों संग सफ़र सुहाना लगता है
उनके बिना मौसम कहां खुशनुमा लगता है
दुख में कहां हम दुखी होते हैं
दुखी के पल भी खुशी से निकल जाते हैं
सभी इसको देख दंग रह जाते हैं
दुख में भी यह कैसे खुश रह जाते हैं …
जिंदगी में तलाश रहती है
मंजिल तक पहुंचने की सफर की तलाश
रहती है
मंजिल पर पहुंचने पर कदम तो उठाना पड़ता
बिना कदम उठाए कहां सफर की मंजिल मिलती है …

Malwinder

एक स्त्री का सफर।

लड़की से स्त्री बन गई और,
स्त्री से मां बन गई और,
देखते ही देखते घर के कामों में सिमट गई।

जो पूरे साल पढ़ती थी एक परीक्षा के लिए,
अब देती है अनजाने में रोज परीक्षा।

कहने को तो सब कुछ उसका है,
फिर भी उसे सब कुछ अनजान सा लगता है,
देखकर यह सब उसकी मन रोज से सिकुड़ता है।

जो रोज खुद करती थी सवाल,
आज खुद देती है जवाब,
ना चाहते हुए भी खुद को समझती है गुनहगार,

और हो गई चार दिवारीयों का शिकार,
न जाने उसकी जिंदगी किसी मोड़ पर आ गई,
देखते ही देखे अपनी खुशियों से हार गई,

और

देखते ही देखते वह स्त्री बन गई और,
अपने सपनों को धूप में कपड़ों की तरह सुखना सीख गई।

लेखिका- प्राची गोयल

The great destiny leads by the great journey.

Naina Anvekar
hustling_mode_on

Comments are closed.