22/08/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Kids” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 22/08/2024 is “Kids”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Kids
Midnight’s Children Nineteen forty-seven, the children born on the fifteenth of August at midnight,
Were a mystery to solve for others, even in broad daylight.
They were roaming here and there with no sense of the harmful times.
The supernatural powers of these mystical creatures were being wrongly utilised.
Sooner than later, everyone breathed a relief sigh.
The dreadful nightmare had stopped hovering over their lives, forever telling them goodbye.
Bikramjit Sen
Kids
They are innocent and pure souls they need to be
Taught care and respect for
Fellow human beings,
Morals and difference between, right and wrong,
Has to be taught,
So that they grow up to ,
Be sensitive and responsible ,
Citizens of the country.
Kadambari gupta
Insta -id , kadambari.gupta
ਮੈਂ ਲਿਖ-ਲਿਖ ਵਰਕੇ ਭਰ ਦੇਵਾਂ ,
ਜੇ ਲਿਖਣ ਦਾ ਭੋਰਾ ਮੈਨੂੰ ਚੱਜ ਹੋਵੇ..!
ਉਸ ਖਾਸ ਲਈ ਮੈਂ ਲਿਖਾਂ ਕੁਝ ,
ਜਿਹਨੂੰ ਵੇਖ ਕੇ ਮੇਰਾ ਹੱਜ ਹੋਵੇ..!
ਸੂਰਤ ਨੂੰ ਉਹਦੇ ਕਾਗਜਾਂ ਤੇ ਉਤਾਰਾ ,
ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਨਾ ਫਿਰ ਰੱਜ ਹੋਵੇ..!
ਦੁਨੀਆ ਬਿਨ ਉਹਦੇ ਫਿੱਕੀ ਲੱਗੇ ,
ਭਾਵੇਂ ਸਾਹਮਣੇ ਕਿਉ ਨਾ ਰੱਬ ਹੋਵੇ..!
ਨਾਲ ਉਹਦੇ ਜਿਉਣਾ ਚੰਗਾ ਲੱਗੇ ,
ਵੱਖ ਹੋ ਕੇ ‘ਆਸਿਮ’ ਨੂੰ ਫਿਰ ਜਬ ਹੋਵੇ..!
Aashim Sharma
“बच्चे”
अपनी उम्र सोच–विचार से माना थोड़े कच्चे होते हैं,
मनमें सहज खोट नहीं दिलों-जुबान के सच्चे होते हैं।
बड़ों के जैसे द्वेष नहीं, रिश्तों में सबसे अच्छे होते हैं,
तन से छोटे मगर इंसानियत में बड़े; वो बच्चे होते हैं।
सपनों के देखो पर लगे इन्हें तुम आसमान में उड़ने दो,
उम्मीदों के पैर निकले इन्हें तुम वक़्त से आगे बड़ने दो,
मासूमियत को ना छिनो इन्हें तुम खिलौनों से जुड़ने दो,
रोक-टोक ना लगा उसको तुम अपने हिसाब से मुड़ने दो।
तू सिर्फ होंसला-ए-हिम्मत दो बाकी ख़ुद सीख के आगे बढ़ने दो,
हर मोड़ पर नहीं ढलान बच्चे को मुश्किलों में भी तो चढ़ने दो।
अपने सपने ना डाल छोटे कंधों पे उसे जो पढ़ना हो पढ़ने दो,
वो ही तेरा कल सवारेगा पर पहले उसे जो बनना हो बनने दो।
बचपन ही जीवन मान इनके ज़ज्बातो को ना बिखरने दो,
नन्ही छोटी सी डगली को तुम खुदके दम पर निखरने दो।
बदलाव ही समय का नियम;जीकर बचपने को बदलने दो,
संसारमें टिकने हेतु बचपना छोड़ बडप्पन तुम संभलने दो।
संस्कार ही समृद्धि और मान ही शान समझाकर जीने दो,
वो ख़ुद अपनी कला का सरताज उसे अपनी कला ख़ुद बुनने दो,
तू जो ना बन सका वो बच्चे पे नहीं डाल सकता कहे ‘सिद्धार्थ’
उसे ख़ुद दरिया पार करना है उसे ख़ुद अपनी राह तुम चुनने दो।
— Siddharth Somani
Kids.
As a retired school teacher,
And a granny by age sheer.
I take my grand daughter to the nearby park,
In the evening, reading out books igniting the spark.
Watching kids play the skating scooter,
Few bringing their doggies without fear.
The abundance of trees providing a seesaw,
That kids play having a big guffaw.
Few use the drooping branches as a swing,
For they know no fear, only joy it does bring.
There are a few curious kids too,
Who peep into my story book for something new.
I feel younger in the company of these kids,
It is probably the natural way how my age skids.
B.Raj Kumar.
Instagram ID: balasubramaniyan.rajkumar
बच्चे मन के सच्चे
नहीं समजते वो भेद बुरे और अच्छे…
कोमलसा मन है उनका
मिठी सी है बोली..
उनके होने से ही होती है
हर दिन दिवाली…
खयाल रखो इनका
ये है कल के भारत की पहचान
यही बढायेंगे हमारे देश की शान…
-माधुरी लोळे
Insta ID :- madhuri.lole
Comments are closed.