27/08/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Parents” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 27/08/2024 is “Parents”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Parents
माता पिता ❤️
माता पिता हमारे जीवन की अमूल्य निधि होते हैं, माता-पिता के बिना जीवन की कल्पना करना बहुत कष्टदायक होती है। मां नौ माह तक एक जीवन को अपनी कोख में संभाले रहती है और पिता नौ माह तक अपने बच्चे के आने की बेसब्री से राह देखता है। बच्चे के जन्म के साथ ही माता पिता का जीवन खुशियों से भर जाता है। बच्चे के जन्म लेने के बाद माता-पिता कभी अपने जीवन, अपने सपने, और अपनी खुशियों के बारे में नहीं सोचते वह तो बस हर पल अपने बच्चे के भविष्य को संवारने की कोशिश में लग जाते हैं। जब तक किसी बच्चे के सिर पर माता पिता का साया होता है उसका जीवन खुशियों से भरा होता है और जैसे ही बच्चे के जीवन से माता या पिता किसी एक का साया उठ जाता है या दोनों का साया उठ जाता है तो उसका जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। माता-पिता के बिना जीवन यापन करना कठिन ही नहीं असंभव होता है। जब तक माता पिता हमारे साथ होते हैं हमें जीवन की कठिनाइयों का पता ही नहीं चलता। हमारे माता-पिता हमेशा हमारे सामने एक ढाल की तरह खड़े होते हैं वह हमारी जिंदगी में कभी दुख को आने ही नहीं देते। जिंदगी में माता पिता ही एक ऐसा रिश्ता है जो निस्वार्थ रूप से अपने बच्चे की परवरिश करते हैं उनकी खुशियों का ध्यान रखते हैं उनकी सपने, उनका कैरियर, उनकी जिंदगी के बारे में सोचते रहते हैं। माता पिता अपने बच्चे की खुशियों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार होते हैं। माता-पिता की दुआएं, माता-पिता का साथ, माता-पिता का मार्गदर्शन, माता पिता का प्यार, माता पिता की डांट, यह सब भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होता है इसलिए जिनकी जिंदगी में माता पिता होते हैं उन्हें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। उनकी खुशियों का ध्यान रखना चाहिए। तन मन से उनकी सेवा करनी चाहिए। माता-पिता जिंदगी में एक ही बार मिलते है इसलिए जितना हो सके माता-पिता को खुश रख कर उनकी दुआएं लेनी चाहिए ताकि हमारी आगे की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी और दुआओं से महकती रहे। हम सबके जीवन में माता पिता का विशेष महत्व होता है। माता पिता हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर होते हैं जिन्हें हमेशा संभाल कर और सुखी रखना चाहिए।
सौ, भावना मोहन विधानी ✍🏻❤️
@bhavnavidhani123
ईश्वर ने रूप अपना
हर बार ख़ूब बनाया,
माँ बाप का अद्भुत साया
उसके आशीर्वाद में समाया।
बच्चों की ख़ातिर
त्याग का आधार बनाया
ख़ुद रह गए भूखे ,
बच्चों को हर आँच से बचाया
खुद दो कदम रह गए पीछे
बच्चों को सदा
आगे बढ़ाया ,
ख़ुद चोट खाई जमाने की
हर दर्द से उन्हें बचाया ।
क़र्ज़ तेरे दूध का
न चुका पाएँगे माता,
बोझ तेरे कंधों सा
कभी न उठा पाएँगे पापा ।
Madhu Bhasin
Insta id
madhu. bhasin. 7549
Quote on Parents: Even though we may support them in their obituaries, they never fail us throughout our lives.They are always there for us, barring exceptions.
Bikramjit Sen (Instagram: @author_poet_bikram)
Parents :
Its been years i got blessed
The day mom dad you left me
I first time found a job
Came out of home.
Mom the one who always care for us
Dad no words love is everywhere
You know why
Coz even if u found hell , their care and love is with us.
They are special
They are life
They heal us with worst time
I feel even today as they left me…
It is said to us
Parents are only God
That is not false
Though sometime they speak we can’t understand.
Priyanka
@prita_p55
माँ और पापा
आज वो माँ और पापा, हम उनके बच्चे,
कल हम माँ और पापा होंगे हमारे बच्चे,
माँ और पापा को चाहिए क्या?
थोड़ा समय और प्यार हमारा।
क्या लिया हमने, उसकी कोई गिनती नहीं,
क्या चाहिए उन्हें, वो कभी बोलते नहीं,
बस एक आस होती मन में
जगह हो उनकी हमारे दिल में।
हमें काबिल बनाने में, उनकी उम्र बीत गई,
अपने ख्वाबों को कुचल कर हमारी
सीढ़ी बना दी,
कामयाबी हमें मिले,
तो खुशी होती उन्हें।
एक अनमोल, अपेक्षा रहित रिश्ता ये,
पीढ़ी दर पीढ़ी मजबूत होता रहे,
यही मेरी इल्तिजा है,
हर एक इंसान से, जो ये कविता पढ़ रहा है।
शुक्रिया
Mini Shah
instagram- minishahshah
जिनको माता पिता की कीमत पता होता है ना ,
उनके लिए हीरे की कीमत भी छोटा पड़ जाता है ।
क्यू की हीरा हम कमा सकते है लेकिन ,
निश्वार्थ भाव से प्यार करने वाले माता पिता किस्मत से मिलते है ।
Dipti Nayak
@dipti_writes
Parents
The most special gift of God
Who lives with us since born to forever
Who never leave our side
In any worse situation
Mummy,what to tell about this lady
Who never thinks of herself
In her sickness also she never stops caring for us
In our pain,she cries more
She makes us learn the first lesson of life
Papa,a man full of magical powers
Who never desires anything for himself
If ever goes to market ,will not buy anything for him but surely buy some happiness for his children.
They both protect us as the shed of tree
They never want to see us disappointed and sad.
I love my parents
And I think people having parents are really blessed in life
Because they are instant solution to our biggest problem.
Anushka Pandey
Comments are closed.