Yellow and Red Abstract Painting

Colour/YMPH-Daily-Writing-Challenge

19/10/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Colour” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 19/10/2024 is “Colour”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Colour

Colour of life
There are a variety of colours in our life that indicates different meanings .Likewise green is the colour of nature which indicates peace and calmness.Yellow ,the colour of sun which stands for brightness.The colour white gives purity of thoughts and simplicity of nature.The colour red is the sign of married happiness and also danger sometimes.The colour black is darkness but also the power for weakers.Even the colour means different at alternate situations.Our life is full of colours of happiness,joy ,sadness , blessings, angered,danger ,brightness and many Life is nothing without colour, every colour have its own meaning.

Anushka Pandey

लाल रंग से ही तुम्हारा वो मुकद्दर है….

धरती पे जो जीता है उसे मिले वो मुकद्दर है,
आसमानों में तो मेहल बनता है,
सच्ची मोहब्बत की नज़्में तो उन फनकारों ने लिखी हैं ,
जो आसमान में रहने वाली उस परी के लिए धरती से ही फ़ना हो गई हैं ,
गुमराह करने वाली वो यादें ही बस उस मोड़ तक ले गई हैं,
सबको हुई सच्ची मोहब्बत जो बेमिसाल की है,
क्योंकि इश्क करना आसान नहीं ए -दिलावर जो अब शूमार बन गया है,
राह में चलते उनसे एक मुलाकात अधूरी जो है,
तुम्हारे घर की तरफ वो गली जो मुड़ जाती है,
बस उसी को देखकर आँख भर जाती है,
कि किसी दिन बताएँगे तुमको हाल ए दिल अपना जो है,
लाल रंग से ही तुम्हारा वो मुकादर लिखेंगे अब जो है,
कम नहीं लिखी नज़्में जो हमने तुम्हारे इंतज़ार में है,
ये तो अच्छा हुआ कि हम तुम्हें मिलने नहीं आये हैं,
कहीं ऐसा ना हो कि ये आसमान और तारे जो हैं,
यही अब हाय तुम्हें पुकार कर ये कहे हैं,
कि लाल जोड़े में सजा कर तुझे लाऊंगा अपने घर में है,
जिसमें सिर्फ तुम्हारे ही नाम की वो शमा जलती है,
की धरती पे ही निगाहें तुझे अब ढूंढा करती है,
तेरे नाम से जिया करते हर रोज़ हम जो हैं,
कभी किसी दिन मिल जाओ किसी ख़्वाहिश की तरह जो अब है,
कि पूनम का चाँद भी शरमा जाएगा अब जो है,
कि तुम वो लिखी अधूरी ग़ज़ल जो मेरी जो है,
लाल रंग से आशिक हुआ ये ज़माना अब ये कहेगा जो है,
जो अब हम लिखेंगे वो फ़साना तुम्हारे नाम का जो है,
भरोसा तो कब का उठ गया है,
लिखावत तो हंसी बन गई है,
उनकी चाहत एक वजह जीने की अब जो है,
वर्ना जनाज़ा तो रूह का कब का उठ गया है,
जीते हैं हर रोज़ उनकी यादें चाँद जो हैं,
वरना चाहने वालों की कमी हमें भी ना है,
धरती पे जो जीता है वही सच्चा सिकंदर है..

©®डॉ माया📖

Colours

I am the quintessential Indian girl,
I allow all my joy to just unfurl.

I love playing with colors during Holi,
I consider it ecstasy rather than holy.

Orange, pink, blue or green,
Only they bring out my thoughts from within.

With a beaded necklace around my neck,
With simplicity doing the much awaited trick.

My forehead has vermillion in the Centre,
I treat one and all with a friendly banter.

I kick the dust like male chauvinism,
I have come a long way bridging the gender chasm.

Today my India progresses because of me,
That fills my heart with pride and glee.

I love all my brothers of India,
It is because of them, I am held in awe.

I am no more a one day festival wonder,
It is here that I succeed and do wander.

Nothing like the numerous festivals,
Nothing like secularism without intervals.

A country progresses where women power is celebrated,
And one day the world will see India has reverberated.

B.Raj Kumar.
Instagram ID: balasubramaniyan.rajkumar

लोगों को इतने रंग बदलते हुए देखा है कि अब सही रंग पहचाना मुश्किल हो गया है,
इन रंगों भरि दुनियां मे पूरे खो चुके है
परंतु हर एक रंग की सुंदरता अवश्य होती है क्योंकि इसे हमने अनुभव करते हुए भी पाया है,सभी रंगों का अपना अपना महत्व हे जैसे लोगोंका होता है,बस
इस रंग भरे चक्र से बाहर आकर अपना रंग दिखाने का वक्त आ गया है।
– Akshay Khandagale
Insta id : – floating_hearts

Comments are closed.