06/12/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Open” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 06/12/2024 is “Open”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Daily Writing Challenge Managed by Dr.Shruti
हमेशा तवायफ बिकती नही बाजार में
कभी वो भी रूह देख लेती है
बेचने के लिए हमेशा तवायफ नही होती
कोई घर में बेसहारा नारी भी होती है।
कोई मरकर उमीद नई देता है
किसी को हारने के लिए एक लम्हा काफी होता है
कोई भुलता है अपने सब रिश्तों को
किसी को पुराना आशिक़ याद रहता है
तवायफ कभी हार नही मानती
हारके भी उसका एक रुतबा होता है
जिस्म भी शायद उसने लाचारी में बेचा हो
फिर भी उसका सिर्फ धंदे में धंदा होता है
-Yash Kher
खुला चांद है खुली कश्तियां,
दिल खोल के कहो आज क्या थी मजबूरियां,
दर्द क्यों न बाट सके, क्यों न करी मंजूर खुशियां,
खुला चांद है खुली कश्तियां……।
Ananya tripathi
उम्मीद अपने संग लाई हूँ
================
बचपन बाबा के आँगन छोड़ आई हूँ
लड़कपन माँ के आँचल में बाँध आई हूँ
मेरी खिलखिलाहट भाई तेरे कमरे के उस कोने में होंगे कहीं
अपनापन उस घर की दीवारों के खूँटे पर टांग आई हूं
उस दहलीज को लांघते ही मैं हो चुकी पराई हूं
अपनी ख्वाहिशों को समेटती हुई इक गहराई हूं
खो चुकी इक पहचान, दूजी पहचान बनाने को
नयी जिंदगी सजाने, उम्मीद अपने संग लाई हूँ
Saritta Garii
Insta I’d – sarita_writes
“LEARN TO REST, NOT TO QUIT”.⌛
When the rest of the world looks up to you,
For inspiration, rest a while, but do not quit.
Be rest assured, things will eventually work out,
Relax, but have confidence in your ability without doubt.
You are not a doormat or foot rest,
To be trampled upon, you are ahead of the rest.
Between being born and laid to rest,
It is always a daily test that doesn’t allow one to rest.
B.Raj Kumar.
Instagram ID: balasubramaniyan.rajkumar
दिल की गहराइयों में बसा है प्यार,
एक अद्भुत शब्द जो जीवन को सुंदर बनाता है।
ममता की मिठास, प्रेम की गर्माहट,
दया की सहानुभूति, जो दिल को छू जाती है।
स्नेह की बारिश, जो जीवन को हरा-भरा बनाती है,
मित्रता की दोस्ती, जो रिश्तों को मजबूत बनाती है।
इन अद्भुत शब्दों को अपनाकर,
हम अपने जीवन को अधिक सुंदर और अर्थपूर्ण बना सकते हैं।
Sonali Srivastav
Veracity Beneath
Guessing the depth of the ocean
Without diving into
Is it a right notion?
Ye never get the depth true
Trusting someone with full devotion
Who has faces two
Will drive ye towards corrosion
Which is hard to undo
When ye get exposure to pure emotion
And loyal through and through
It’s like finding a rare potion
That will always heal you
Lies cause in mind an explosion
And tear thy heart in two
But wisdom from this bitter potion
Will help ye start anew
Mehak Suman
Insta id: mmehak95, Writing_Craze_
Comments are closed.