burma, market, marketplace-1458406.jpg

Arguments/YMPH-Daily-Writing-Challenge

03/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Arguments”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 03/10/2023 is Arguments. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Arguments

कामयाब कश्मकश

सिर्फ ज़बाँ से ही बस बात नहीं होती है
ख़फा होने की कोई हयात नहीं होती है
ता-उम्र देखा है अनदेखा करना
नख़रा कोई नया दिखाया जाए

ज़रा सी रुसवाई से क्या ही और डरेंगे
मौत बेशक आनी है, आज नहीं मरेंगे
फिर भी मनमानी के तरकश में से
तीर कोई नया चलाया जाए

हैं ये गुल जो, कैसी भी फिज़्ज़ा हो, खिलेंगे
मैदान-ए-मासूमियत में, हम शायद कहीं मिलेंगे
शहरों की हवा नहीं है वाक़िफ इससे
समा कोई नया सजाया जाए

Ashutosh Dubey

Relationship Arguments – Road to understanding

Arguments in your relationship are like bumps on the road to love. They’re important because they force you to confront deep-rooted issues and unresolved grievances that have built up over time.

When you and your partner understand the reason for your disagreement and work together to resolve it, it’s like driving on a smooth road.

But when you don’t understand the importance of these conversations, your relationship loses momentum. It’s like your car slowing down when you hit an obstacle.

Understanding and working together to resolve disagreements can help you build a stronger and more fulfilling relationship, but neglecting to do so can result in stagnation.
Insta – CrownedIconQuotes

खुद ही से खुद की जो बहस होती रहती हैं
दिल और दिमाग में एक जंग जारी रहती हैं

तसव्वुर का खुमार या हकीकत का जहर चख ले
या फिर वक़्त की नेमत हैं जो उन्ही लम्हों को रख ले

कैसे सुलझेगी यादों हसरतों हकीकतों की यह बहस
कैसे होंगे बेपर्दा ज़िन्दगी को पहेली बना रहे यह रहस

चुन चुन के बुने हैं वक़्त के दामन में रखे हैं
हर बहस के जवाब अपने ही मन में रखे हैं

बस जरासा इंतजार करवाता हैं वक़्त
सुलझाने से पहले उलझाके आजमाता हैं वक़्त

सब्र रखे तो यह बहस एक दिन जीत ही जाएगी
जीने का तजुर्बा दे जाएगी तो ज़िन्दगी बंदगी हो जाएगी

Shravani Sul

Arguments

A misunderstanding perhaps
This circles our relations
A straight rude miscommunication
Which endangers our smiling revelations
One keeps up with the facts and the other mentions past
The former has with him the monsters and the latter cuts path
Sometimes to confront all fights
Sometimes just stay silent at times
It’s best to know the mind that thinks
Things no can say or ask but they deeply sink.

Siddhi Mandlik
@sid20hi on Instagram

बेहस छिड़ी है एक उसी बात पर….
जब सुलझी हुई मैं….
उलझ जाती हूँ उस बात पर….
एक पल गवारा नहीं बिन तेरे…
कुछ काम नहीं आता जब मेरे….
तू खो जाता है जब भी….
उस बीती मोहब्बत को याद कर…
जहां मैं संजो कर रखना चाहु…
हर पल जो बीता हमारा….
तू क्यू गमसुम है उसकी यादों में….
उन बेपर्दा बेवफ़ाइयों के सैलाब में…
वक़्त बुरा देख हर कोई….
अपनी राह निकल जाता है….
इस बात पे जो हो बेहस कभी….
क्यों तुझे मेरा प्यार नज़र नहीं आता है…
वो बीता हुआ कल था आज मैं हूँ सामने….
माँगती हूं हक से ये अंजाम जानके…
बिखरे अश्कों में भी….
चाहा है तुझको अपना मान के…
वैसे उम्मीदों में बंधना नहीं चाहती हूं….
एक वादा तुझसे चाहती हूं…
बीती यादों को सजदा कर…
नई मोहब्बत तेरे संग जीना चाहती हूं….
बेहस छिड़ी है एक उसी बात पर….
जब सुलझी हुई मैं….
उलझ जाती हूँ उस बात पर….

SNEHAL SUTAR
Insta ID: snehal.poetry

Arguments
Should I argue
Or should I be silent….
Neither is good.
Sometimes letting the other person win is wise.
At another time argument becomes imperative.We need to be mature enough to take the right call.
Healthy arguments leading to discussions often yeilds positive results….but heated arguments in anger is a catalyst to ruin lots.It is futile to argue with disgruntled people…. they would never be supportive.Its a diverse topic with a wide spectrum .To be or not to be…..is the million dollar debate.
Shompa Banerjee

मुझे तो नहीं समझ आता करना बहस
रहो मिल जुल कर प्रेम से सहज
आख़िर क्या मिला है लड़ झगड़
जीत लो दिलों को प्रेम से सरल

बात बात में बनता बात का बतंगड़
क्या रखा है करने में बड़ बड़
नहीं होता बहस से समस्या का हल
सभी के होते हैं अपने अपने मत

अपनी बात पर रहते हैं अटल
आजकल का यही चलन
अपनी धुन में रहो मगन
करो काम अपना रख कर लगन

व्यर्थ की नहीं करना बहस
मिली है जिंदगी ईश्वर प्रदत्त
जी लो इसे खुश होकर
क्या करना बहस कर।

विभा मेहता 🥀प्रेरणा

When Arguments Turned Into Complete Silence …..

Initially she use to argue alot on wrong being done with her …
When she felt she is only left being unheard always and alone she went completely into this zone of Silence ,
She felt the most powerful tool or weapon she could use is being silent many a times which resulted in much better way than her being screaming and argumentative .

Sometime “ Silence is the ans to all those unnecessary Arguments “

Insta handle – @ritutanna
@writingoutofexperience

समझने के लिए नए विचार बहस है ज़रूरी।
सोने सा निखारने के लिए थोड़ी चोट है ज़रूरी।
रिश्ते नहीं बनते सिर्फ़ एक की मर्जी से
विचारों को व्यक्त करने से होती है थोड़ी बहस थोड़ी तकरार।

शिल्पा भटनागर

उसने बहस जीतना ज़रूरी समझा मैंने रिश्ता
कुछ यूँ मैं बहस हार गया और वो रिश्ता!!

Dr. Vandana Tiwari
IG- dr.tripathi276

Words were thrown into a turning wheel,

Twisting and turning their meaning,
Humble and thoughtful they were not,

They were intended to hurt and dismay,

Soniya baghari