moon, reach, dream-5254351.jpg

Attitude/YMPH-Daily-Writing-Challenge

08/12/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Attitude” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 08/12/2023 is “Attitude”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

नज़रिया

पांच के थे तुम जब, माँ तो तब भी फटकार लगाती थी
पचीस के तुम क्या हुए, इक डांट अपमान लगने लगी।

पांच के थे तुम जब, माँ तो तब भी गर्म टिफिन तैयार करती थी
पचीस के तुम क्या हुए, प्यार और सेहत का डब्बा भार लगने लगा।

पांच के थे तुम जब, माँ तो तब भी गोद में बिठाती थी
पचीस के तुम क्या हुए, माँ की छोटी सी कहानी सुनना भी बोझिल लगने लगा।

पांच के थे तुम जब, माँ तुम्हारे बुखार से लड़ने बैठे रहती थी,
पचीस के तुम हो गये, मौसमी छींक के आने पर भी माँ की याद आती है।

Chetna Singh

नज़रिया

गम नहीं इस बात का, हां शाम रंग हूं मैं
पर ऐ दुनिया… तेरे चोंचलों से जरा दंग हूं मैं

मेरी इस रंगत से तुम मुझे आंक लेते हो
मेरी पहचान क्या है, मेरे अंदर ही तुम झाँक लेते हो?

है गजब की दंभ तुम में, मुझे ढूंढ़ निकालने का
रंगत के दम पर मेरी प्रतिभा पर उंगली उठाने का

हक दिया किसने तुम्हें जो मुझे यूं कलंकित करते हो
क्यूं अपने गौर वर्ण पर तुम बहुत आनंदित रहते हो?

इक बार कभी ये अपना विकृत नज़रिया , दूर कहीं फेंकना
मुझे आसमां में चमकता…मेरी प्रतिभा के दम पर तब देखना…

Sarita Gari
Insta I’d – sariita_writes017

हमारे शेरो-शायरी में हमारा नज़रिया झलक ही जायेगा,
चाहे जितना रोको,कभी तो आँसु छलक ही जायेगा.

हमारे और तुम्हारे नज़रिए मे फर्क हे इतना,
हम अच्छा और बुरा कहते हे
तुम्हारे नज़रिए में अमीर और गरीब कहा जायेगा.

बिल्ली बीच रास्ते पर मिले तो इन्सान उसे दूध पिलायेगा,
और तुम्हारे नज़रिए में रास्ता बदल दिया जायेगा.

क्यूँ सोचता हे के आगे क्या होगा,
बुरे नज़रिए से बुरा
और भला होगा नज़रिया तो भला हो जायेगा.

रख चेहरे पर मुस्कान,जुबान में मिठास,
हाथ सबका थाम, रख मन में विस्वास,
इस नज़रिए से तु आसमान छू जायेगा.

~ K i N j A L M E H T A ~
lefthand_sound : insta. Id

Attitude
Attitude is the way towards people or thing
The positive attitude takes you to move further
Negative attitude pushes us back
How you deal with a particular situation shows your attitude
Your behaviour reflects your attitude
A positive attitude keeps you going
Instead of barriers and obstacles in the way
I always keep an positive attitude
Which keeps me moving instead of my all problems
Whereas negative attitude pushes me back
And stops me and puts restrictions on me

Anushka Pandey

In realms unknown, where colors fade,
Resides the essence of our soul’s parade.
For it is attitude that shapes our view,
A kaleidoscope of hues, old and new.

Upon life’s canvas, strokes take form,
With every breath, a masterpiece is born.
A silent dance of grace and poise,
Attitude blooms, a reflective noise.

Like gentle raindrops on petals fair,
Attitude falls, caressing the air.
It whispers secrets, untold tales,
A symphony of whispers, every thought hails.

In the darkest hours, where shadows dwell,
Attitude illuminates, casting its spell.
A beacon, it stands, resilient and bold,
Guiding us forward, from cages we hold.

With eyes wide open, we dare to see,
The artistry of life, in all its glee.
For attitude is the prism, we behold,
Revealing beauty, more precious than gold.

In vibrant hues, we paint the world,
A radiant tapestry, unfurled.
With gratitude, we shape our fate,
Attitude forged, never too late.

So let us radiate, with every beat,
A resolute flame, burning complete.
For attitude, dear friends, is the key,
To embracing life, boundlessly free.
Pratyanshu ( Krish )

Comments are closed.

Scroll to Top