kiss mark, collar, man-5654536.jpg

Cheat/YMPH-Daily-Writing-Challenge

14/11/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “धोखा“। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 14/11/2023 is Cheat“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

दोबारा फिर कैसे लूट जाऊं ? फिर वही बाज़ार में।
खाया है धोखा हमने, किसी की ऐतबार में।

चाशनी भी लगती थी फीकी, उसकी ज़ुबान के आगे,
मिठास इतना था भरा, उसके झुटे प्यार में।

न ज़मीन अपनी लगती, न आसमान में सुकून,
लुटा बैठे थे दुनिया अपनी, इश्क़ के खुमार में।

आंखों से क्या खूब ? अश्क बहा कर रोया वो,
ऐसा लगा के, लूट गया था वो भी मेरे प्यार में।

फरेब करके भी, वो आज मुस्कुराता है।
जैसे कुछ हुआ ही न हो, इस संसार में।

खुदगर्ज़ी की अलामत भी क्या कहिये, ज़माने में,
अपने ही लूटते है अक्सर, सर-ए-बाज़ार में।

©Nilofar Farooqui Tauseef
Fb, ig-writernilofa

Cheat
It takes years to build trust
But seconds to break it
Your Good deeds may not last forever
But your cheating lasts forever in the hearts of people
Your one bad deed will outweigh your good deeds.
Cheating on a person is like picking up the garbage inside the home and throwing away the diamond in the bin.
When the person whom you trust the most cheats on you that hurts you more and you feel broke and don’t easily trust others.
Cheating is a decision not a happening
Don’t cheat the person who cares for you if you are not happy, it’s better to leave the person, as it hurts less.
I hate the cheaters and don’t want to see them again in life.
For me, cheaters are like a matchstick that lights once and can’t be used a second time.
Cheaters cheat the person but lose a good person from their side.

Anushka Pandey

कैसे मान लूं कि तेरा इश्क,
इश्क नहीं एक धोखा था…

मेरे लिए तेरा फ़िक्र
तेरी हर बात में मेरा ही ज़िक्र
क्या जज्बातों की वो आंधियां
बस हवा का इक झोंका था?
कैसे मान लूं कि तेरा इश्क,
इश्क नहीं एक धोखा था…

पूजा था तुम्हें खुदा मानकर
तेरी सारी रज़ा जानकर
तेरी परवाह मेरे लिए क्या इक
मुझे मापने का बस जोखा था?
कैसे मान लूं कि तेरा इश्क,
इश्क नहीं एक धोखा था…

Sarita Gari
Insta I’d -sariita_writes017

कल जो सपना तुमने देखा था आज साकार हो गया..
जो कल नामुम्किन था आज वो कैसे सच हो गया..

हुई जब तहक़ीकात तब सब पता चला..
आख़िर मैं झूठ मेरे दोस्त सबको पता चला..

क्या ज़रूरत थी जो तुमको ऐसा काम करना पड़ा..
क्यूं किसी को धोखा देकर अपना स्वप्न पूर्ण करना पड़ा..

छल, कपट, झूठ, धूर्तता, ढोंग ऐसा मिथ्या व्यवहार ही अनैतिक आचरण होता है..
अपने स्वार्थ के लिए किसीको बहला फुसलाना सबसे बड़ा धोखा होता है..

कर्म से बड़ी बात जिंदगी में कोई नहीं होती है..
जो जैसा करेगा वैसा पाएगा यही आखिर में जीवन की सच्चाई होती है..

मेरे दोस्त याद रखना जीवन की सच्चाई को‌ जो‌ नही समझेगा..
एक दिन यह अवगुण उसे जरूर ले डुबेगा…
Sara Khatib

In shadows deep, a whisper’s croon,
A tale of love that met its doom.
Betrayal danced on secrets’ lie,
As truth lay hidden, doomed to die.

A once-beloved, now hollow eyes,
With words like honey, laden with lies.
Deception swirled in stolen embrace,
Leaving hearts battered, lost in a chase.

Pearls of trust, adorning the heart,
Now shattered, scattered, torn apart.
Like flowers wilted, love’s petals fade,
In veins once warm, betrayal is laid.

How doth the heart heal from this blight,
As darkness swallows all that was bright?
Achingly, soul’s wounds seek solace’s thread,
Yearning for love’s promises, long dead.

From the depths of despair, hope must rise,
Mending fractured dreams, reaching the skies.
Let forgiveness dawn, like sun’s gentle rays,
Melting the ice of deceit’s frigid embrace.

For in the ashes of a love laid bare,
A phoenix of trust can once more flare.
Though stained with pain, scars etched deep,
Beauty emerges from betrayal’s sweet sleep.
Pratyanshu ( Krish )

ख़याल धोखा कर जाते हैं
जब सच से परदे गिर जाते हैं
हसरतों में सजा रखे खूबसूरत ख्वाब
हकीकत में अक्सर बिखर जाते हैं

उन ख्यालों को तह-ए-दिल में उतारकर
उनके दामन में जिंदगी की खुशियाँ बटोरकर
फिर अचानक कोई धोखा हो जाता
देखे जरा गर इन ख़यालों के नकाब हटाकर

उन खोकले ख़यालों से ईस कदर दिल लगा हैं
कि फिर यूँ लगता जैसे यह सच्चाई ही दगा हैं
यह धोखेबाज़ी यूँ हावी हो जाती दिल पर कि
उन टूटे ख़यालों के ख़याल में दिल दिन रैन जगा हैं..!

Shravani Sul
Rahuri, Maharashtra

एक कहानी में एक प्रेमी और एक प्रेमिका का किरदार जोड़ा और फिर उसमे एक पराया शक्स भी जोड़ा
इस तरह कुदरत ने फिर एक प्रेम कहानी को आधा – अधूरा छोड़ा //

इशिका
( धोखा )

Comments are closed.

Scroll to Top