Collab/जुगलबंदी…

09/07/2021 से 11/07/2021 की प्रतियोगिता “Collab/जुगलबंदी…” हैं । हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे हैं

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

फिर धनक सी रंगों की
मैं फिर तुझसे ही खेल गई

फिर तेरी बाँहों का झूला
मैं फिर तुझमें ही डोल गई।

फिर शिद्दत सी प्रीत की
मैं फिर तुझमें ही मेल गई

फिर दिल खुद को भूला
मैं फिर बिन बोले ही बोल गई।

Dr. ( Major ) Shital Jindal
IG: Shital.jindal

Ohhhh Life!

Rich like colour of rainbow
Let me play with you again

Will swing of your arm now
Ohh,Allow me to fell again.

Mesmerizing as a fire you are
Allow me to burn again

Forgetting all the regrets, Ohhhh life !!
Allow me to love you once again.

©Disha Kedia
@Khamoshiyonkibhasha

Second

मोहब्बत का खेल

फिर धनक सी रंगों की
मैं फिर तुझसे ही खेल गई ,

फिर तेरी बाँहों का झूला
मैं फिर तुझमें ही डोल गई ,

हंसते मुस्कुराते हुए सारे
दुखों की घड़ियां झेल गई ,

लिपट कर तेरी बाहों से
तेरी ज़िंदगी में मिश्री घोल गई !!!

   - Seema . R . Singh

@miss_singh0602
@strangegirl_writes

Rich like colour of rainbow
Let me play with you again

Will swing of your arm now
Ohh,Allow me to fall again.

With no fear in my falls then and now
Believe in those hands that makes me rise again…

Moving colourless memories of life now
Paves ways for colourful blossoms of life again !!

Kavitha Prabhakaran
@kaaaweee

Third

तेरा प्रेम

फिर धनक सी रंगों की
मैं फिर तुझसे ही खेल गई

फिर तेरी बाहों का झूला
मैं फिर तुझमे ही डोल गई

फिर तेरे प्रेम की यादें
छुक-छुक करती रेल गई

तेरी मुस्कान पे यूँ फिदा हुई
सब राज़ दिल के खोल गई !!

@nandini_9569
Anjali Soni

Rich like colour of rainbow
Let me play with you again,

Will swing of your arm now
Ohh, Allow me to fell again,

In upcoming cold nights
Allow me to be your warm again

Release your emotions drop by drop
Let me be your peace again
Khushi tank
Insta id – kia__2000

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top