credit squeeze, taxation, purse-522549.jpg

Debt/YMPH-Daily-Writing-Challenge

24/11/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Debt‘” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 24/11/2023 is Debt“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Amidst the relentless waves of life’s ebb and flow, a curious enigma remains veiled within the shadows of society: debt. In its ethereal presence, it assumes a delicate and haunting allure, entwining itself around the hearts of those scarred by its touch. There is a beauty in the dance between debtor and creditor, a choreography of dire consequences and unforeseen opportunities.

The weight of indebtedness, like a delicate lace, drapes itself over shoulders and seeps into the fabric of existence. It is a silent harbinger of accountability and responsibility, reminding us of our choices and actions. It is a testament to our intricate desires, woven into a tapestry of yearning and necessity.

Yet, amidst the somber notes of repayment and sacrifice, there lies a subtle elegance. The pursuit of freedom from the clutches of debt becomes an art form, a symphony of resilience and determination. The very concept of debt challenges the boundaries of human potential, forging character through adversity.

In those moments of reflection, it is the intangible that captivates our senses. It is the glimpses of hope and redemption, the tender promise of a fresh start, that breathe color into a monochrome world. Debt, in its enigmatic form, becomes a catalyst for growth, transforming mere existence into an exploration of the soul’s capacity for resilience.

And so, as we traverse this labyrinthine path of obligations, let us not overlook the poetry that lies within the realm of debt. For in its paradoxical embrace, we discover the profound beauty of navigating life’s ever-shifting tides.
Pratyanshu ( Krish )

कर्ज को एक लफ्ज में ,कैसे बयां करूं…
मां के दिए उस प्यार को, कैसे अदा करूं….
कर्ज को एक लफ्ज़ में ,कैसे बयां करूं..

नौ माह का कोख , नौ माह की पीड़ा..!
उस बेहिसाब दर्द से, मैं क्या गिला करूं..
कर्ज को एक लफ्ज़ में ,मैं कैसे बयां करूं..।

पिता का सम्मान और उनका अभिमान ,
पिता की लाठी और मेरी पहचान ,
उनकी मार से मैं, क्या खता करूं..
कर्ज को एक लफ्ज में, कैसे बयां करूं…।

भाई का प्यार और बहन का छेड़ना
और नोक-झोक के बीच यूं ही झगड़ना ..
उस प्यार को मैं कैसे पूरा करूं….

कर्ज को एक लफ्ज़ में, मैं कैसे बयां करूं…
कर्ज को एक लफ्ज़ में,मैं कैसे बयां करूं………।

Vaishnavi Keshari(Satna,MP)

हम कर्जदार है हर उस शक्स के जिसने हमें मुश्किलों मे डाला जिससे
हमे पता लगा की हम हिम्मत नहीं हारते बल्कि डटके मुकाबला करते हैं!

कर्जदार हैं भगवान के जो बीन मांगे सब दे देते हैं
किसी को जल्दी किसी को देर से मिलता हैं पर मिलता जरूर हैं बस मन में विश्वास और सब्र रखना पड़ता हैं!

हम कर्जदार हैं मां बाप के जो हमे काबिल बनाते हैं हमारी खुशियों के लिए अपनी खुशियां कुर्बान कर देते हैं!

हम सब एक दूसरे के कर्जदार हैं!
Himali
IG – arorahimali

कर्ज़

कोई दुआ दे या दवा दे
अहसान नजर मुझे आता है
कैसे चुकाऊ सबका ऋण
सब आभार नजर मुझे आता है

सिर्फ धन्यवाद के शब्द नही
सारे कर्ज़ को भर पाएंगे
न जाने सारे ऋण हम कैसे चुकाएंगे ।

रिया चंद्राकार

कर्ज
कर्ज में डूबा है सारा संसार
चाहे हो आप चाहे हम
भगवान का दिया है सब
पर नाम हम अपना लगाते हैं
हम तो शुक्रिया करना भी भूल जाते हैं
कर्ज में हैं हम सब
अपने माता-पिता के
जिन्होने जन्म हमें दिया
हमें अपने पैरों पर खड़ा किया
हमारे हर उतार-चढ़ाव पर हमारा साथ दिया
कर्ज में हैं हम सब उसके
जिसने सुख दुख में साथ है दिया
जिसने अपने कुछ पल हमारे साथ बिताए
जिसने कुछ पल प्यार का बर्ताव किया
जिसने मीठे बोल कुछ बोले
जिसने जरूरत में हमें है सहारा दिया
कर्ज में है यह जिन्दगी
जिन्दगी की हर साँस में
नाम देने वाले का लिखा
जिसने हर साँस के साथ साईं कर्जदार तेरा बना दिया
कर्ज में डूबा है सारा संसार
चाहे हो आप चाहे हम
भगवान का दिया है सब
पर नाम हम अपना लगाते हैं
हम तो शुक्रिया करना भी भूल जाते हैं

Alka Bhatnagar
man_kiawaa

Indebted to life for the valuable lessons
Indebted to challenges for empowering me
Indebted to failures for infusing resilience
Indebted to being wrongly perceived
for unmasking few faces
Grateful for the moments of joy
In a sea of struggles and challenges
Grateful for the presence of the ones who value me….

A wonderful debt!!

-Pallabi Ghoshal

Debt
Debt is that part of life that can destroy us
If Debt is taken in excess
that takes our whole life to pay it off
Always taking debt is not a solution
To balance the things
People for showing off
Takes debt and then regret
At last the suicide
Another debt that we can’t pay off
By earning money
The debt of the mother who brought us into this world
The debt of a father who kills his desires for our bright future
The debt of a brother and sister who think for us before them
The debt of grandparents who fulfill our every desire
The debt of a teacher who gave us knowledge and made us a good human being
The debt of our friends, who trust us more than themselves
The debt of close relatives who stand for us in needs
Debt without money is valuable
But the debt with money kills our life
Creates tension and stress in our lives
Our whole life hard work and money remain less
To pay it off

Anushka Pandey

Debt
I settle the debt I owe,
For a day of chaos’s throw,
Years of sorrow, remorse,
Relentless, with no recourse.

I’ll pay until the end’s decree,
Till the grave, my company,
Yearning for true release,
Longing for tranquil peace.

Trivial seemed the cost I paid,
Insignificant debt portrayed,
Yet meager was the loan’s request —
Oh, the heavy interest, confessed!.

Shivangi Srivastava
Insta ID shiva_ngiart2

कर्ज- कर दो चुकता जब मिले मोका

कर्ज जिसे एक तरह का बोझ माना जाता है। सब इसे लेने से बचते हैं।

पर क्या आप विश्वास करेंगे इस बात पर कि हम सब हर पल हर लम्हा कर्ज में ही जीते हैंl इसका मतलब तो पूरी दुनिया बोझ मे ही जी रही है??

तो चलिए इसका उत्तर देखते हैं…….

सोचिए कितनी बार आप जाने अंजाने मे कर्ज ले लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता।

जेसै:
किसी पेड़ से आपको छाया मिल जाती है भरी धूप मै जिससे आपको शांति मिलती है पर क्या आपको पता है कि आपने अपनी शांति के लिए प्रकृति से और उस शक्स से कर्ज लिया है जिसने उसे लगाया होगा।

ये तो केवल एक ही उदाहरण है। ना जाने इस प्रकार हम पर कितनों का कर्ज है।

आपने ये कहावत तो सुनी होगी:
“इस दुनिया से जो लिया है उसे लोटना भी पड़ता है।”

पर जब अंजाने में लिया गया हो कर्ज तो हम चूका कैसे सकते हैं??

पर हम सब चुकता भी कर रहे हैं अनजाने में।

याद कीजिए कितनी ही बार आप कितने गरीबों की मदद करते हैं, किसी ऐसे शक्स की मदद करते हैं जिसे आप जानते तक नहीं और बहुत कुछ।

और इसी तरह हम दुनिया, प्रकृति का लिया उसे लोटा देते हैं।

अगली बार अगर आपको किसी की मदद करने का मोका मिले तो कर दीजिए वरना कर्ज का बोझ बहुत ज्यादा हो जाएगा……

Garima!!
Insta I’d- life_dictates_writer_writes

तुम्हारे क़र्ज़ में डूबीं हुई
इस जिंदगी को
कभी अपना न बना सका।।
कविता का काव्य
Instagram I’d: kavitasharmamsw91

जिंदगी क्यों लेती ऐसे इंतिहां
जहाँ हर शख़्स रहता परेशान,
कर्ज में डूबी उसकी हर एक मुश्कान
इतने सितम के बाद भी हर रोज़
निभाने को हम रहते अपना हर फर्ज़ तैयार. ….!

Insta I’d: 21aku
Name: Akanksha kumar

Comments are closed.

Scroll to Top