woman, sad, portrait-2048905.jpg

Fear/YMPH-Daily-Writing-Challenge

22/12/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Fearहमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 22/12/2023 is Fear“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Fear

डर

डर लगता है सुनसान सड़को पर
कुछ गलत ना हो जाये
डर लगता है घर पर कही
किसी अपने की बात दिल पर ना लग जाये
लड़कियों का डर भी बड़ा कमाल का है
घर से निकलते समय समाज का डर
घर के बहार अंजान डगर
बहार वालो के ताने का डर
घर वालो के उल्हाने का डर
पापा की पगड़ी से माँ का स्वाभिमान तक बचाना है
सब के लिए हमे हि समझाया जाता क्युकी सही नही जमाना है
किसी ने रोका तो घर वालो का डर
क्युकी आगे चल कर जाना तो है अंजान शहर
घर की मान मर्यादा का डर
क्या खूब हैं ये डर के साथ हमारा सफऱ
जिस दिन एक लड़की इस डर को निकाल देगी
घर आँगन से लेकर हर कोने को सांवार देगी
Shital Mishra

डर
डर के आगे‌ हैं जीत
ये कहावत सुनते आये हैं
और सच भी हैं ये बात
हम जितना डरेगे
उतना लोग डरायेगे

निडर बनकर रहेगे
तो कोई कुछ नही कर पायेगा
लेकिन‌ हां बुरे काम
करने से जरूर डरना चाहिए
नही तो किसी दिन फंस गये
तो समस्याओं ‌से घिर जायेगें

न तो डरना चाहिए
और न ही डराना चाहिए
सब सुकुन से रहना चाहते हैं
सबको सुकुन से रहने देना चाहिए।

कांता कांकरिया

डर

लोग क्या कहेंगे, लोग क्या सोचेंगे,
इस डर ने नजाने कितने साल सताया है!
हर बार शायद इसी डर के कारण,
मैने खुदको हमेशा एक कदम पीछे ही पाया है!

डर है उस बात का , जो कभी कुछ पुराना याद दिला जाए,
डर बसा है दिल में , की कभी किसीके कुछ कहने से,
जो ज़ख्म भर रहे है फिर और गहरे ना हो जाए!
डर है की कही कभी किसीकी कमी फिर महसूस न हो,
डर है की मेरे होने से कही और , कुछ अनहोनी ना हो जाए!

आगे बढूं तो लोग नाम रखने के लिए कम नहीं करते,
कुछ ना करो तो फिर खुदकी ही नज़रों में बार बार गिरते!
रुकावटों को चुनौती में बदलकर,
हर कदम से अब एक नई कहानी है रचते!
हर पल खुदको अब एक अलग रंग में है रंगते!!

Written By – Anushka Malpani
Instagram Id – anushkamalpani

Listen dear devil fear,
I am not afraid of you.
You grows in darkness,
But my mind filled with Brightness.
You could be a junk to my mind,
But I can’t let you rust my Soul.
You try to make me to take my step back,
But I make Myself go ahead.
You tried hard to paralyse my skills,
But I brush aside your tries by my abilities.
You are just a temporary clouddy Sky,
But my thinking is sky high.
You can’t break me into pieces,
But I can tear you apart by defeating you.

Preeti.A.R
Insta id simplepenningbypreetiar

What is a fear, you would like to get over
The biggest fear, I feel
Fear of losing someone
I love the most
But we have to accept the reality
That a person who is
Born has to die one day
And spent every minute.
With that person
To make life memorable
Fear is that magnet
Which sticks in the minds

Anushka Pandey

Comments are closed.

Scroll to Top