pexels-photo-1190298-1190298.jpg

Festival/YMPH-Daily-Writing-Challenge

07/08/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “ Festival” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 07/08/2024 is “ Festival”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Festival

Festivals

They bring a reason to, celebrate and enjoy,
Wear clothes new donate,
Money to people few
Have sweets and good food,
Festivals signify friendly and ,
Amicable relationship,
Breaking away from negative and toxic relationship .

Kadambari gupta
Insta-id, kadambari.gupta

त्योहार:-
कौन कहता है उत्रायन कैसे मनाये,
उलझन की पतंग को आत्म विश्वास के मांझे से पेंच लडाए,
और मज़े से गन्ना खाये,

होली में नफ़रत को हटाकर,
प्यार के रंग लगाए,
और खजूर एवं गुजिया खाये,

चेटी चंद पर,
श्री झूलेलाल भगवान् की ज्योत जगाए,
और खुद भी मज़े करे, औरों को भी मज़े कराये,

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधें,
और भाई होने का फ़र्ज़ निभाए,
और मिठाई खाये,
और भाई अपनी बहन को उपहार दिलाये🤣

जन्माष्टमी पर त्याग की मटकी तोड़,
अपनी जीत का माखन खाये,

गणेश उत्सव पर बप्पा की पूजा करके,
सुख एवं शांति पाए,
और लड्डू, मोदक खाये, 🤣

नवरात्रि में डांडिया मारके,
टेंशन को भगाये,
और फिर खीर खाये, 🤣

दिवाली पर खुशियों के दीप जलाए,
दिलो में रंगोली के जैसे प्यार के रंग बिछाये,
दिलों में एक नये अंदाज़ और फ़लक की रोशनी जगाए,

तभी तो नये साल में चिंता छोड़,
खुल कर मुस्कुराये,
और पुराने साल को अलविदा कर,
नये साल की मौज उठाये…….

_Kashish Chandnani

Festival
Festivals brings the family together
To create wonderful memories
And cherish ourselves
Festivals are a reason to have a cheat day
And tempting and delicious food
Wear new clothes
Adorn the house with lights ,rangoli and diyas
Festivals are a reason to be happy
And free from the daily schedule and packed life
A day to live with inner you and family ,friends as well
In Diwali we spread light and Victory of Good over Evil
In Holi we fill the life’s with more vibrant colours
In Navrati ,we celebrate the footprints of Maa Durga in our life
In Janmashtami,we welcome lado Gopal in our family
In Rakshabandhan ,we celebrate the bond of love and tie a protecting thread on our brother’s wrist
There are a list of neverending festivals throughout the year ,which we celebrate in different style in different cultures,states or houses.

Anushka Pandey

बेटी जिसे माटी पाली थी
सोने तक वह पहुँचने वाली थी
उत्सव था हर मन में वतन के
अन्यायी के लिए बन रही भद्रकाली थी
खेल कुछ भाग्य ने यूँ रचा
सब कहे विनेश न भाग्यशाली थी
रातों रात त्यौहार निकृष्ट हो गया
सौ ग्राम से रह गई पहलवान के मान की बहाली थी

Chetna Singh

Comments are closed.