02/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “First Love”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
First Love
Aayush Jain
मेरा पहला प्यार है माँ , मेरा हर त्योहार है माँ
त्याग की परिभाषा माँ , निराशा में आशा है माँ
करुणा की सूरत है माँ , ज़िंदादिली की मूरत है माँ
अल्लाह है भगवान है माँ , होली और रमज़ान है माँ
खामोशी का साज़ है माँ , नज़्म के अल्फ़ाज़ है माँ
सवेरे का आफताब है माँ , रात का मेहताब है माँ
पूजा है अजान है माँ , गीता वेद कुरान है माँ
ज़िन्दगी का सहारा माँ , हर कश्ती का किनारा माँ
हर शिखर की चोटी है माँ , हर थाली की रोटी है माँ
रामायण की सीता है माँ , सर्वज्ञानी गीता है माँ
कड़कती धूप में छाव है माँ , बीच समुंदर नाव है माँ
इंद्रधनुष का हर रंग है माँ , शरीर का हर अंग है माँ
सृष्टि का कण कण है माँ , हर दिल की धड़कन है माँ
गर्मी में ठंडी हवा है माँ , हर दर्द की दवा है माँ
विनाश की चिंगारी माँ , सर्वशक्तिशाली नारी है माँ
नदियों का पानी है माँ , कोई पावन सी कहानी है माँ
रगों में दौड़ता खून है माँ , भागदौड़ में सुकून है माँ
हर शख्स की शान है माँ , धरती है आसमान है माँ
अब और क्या कहूँ माँ के बारे मे ,मेरा पूरा जहान है माँ
Areeba Fatima
Love is something that every person needs and almost every person falls in love to someone or something. Almost every person experiences the first love and remembers it for rest of his or her life. I can define the first love as when one person has extreme feelings for another person for the first time. First love is not something that we can forget. First love is one of the best experiences I ever had. My first love is my crush. An interesting thing was that the person I had a crush on also had the same feeling for me. I never thought that someone would have a crush on me.
Comments are closed.