26/11/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Gambling” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 26/11/2023 is “Gambling“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
जुआ
लत है ये ना जाने कितनो का घर उजाड़ा है
ये वही लत है जिसने नारी का चिर उतारा है
बड़े बड़े महल बिक गये
नकुल सहदेव से राजा बिक गये
क्या चुपी थी हारे हुए लोगो की
बिकने को भरी सभा मे मान और मर्यादा बिक गये
बोली लगी काफी लोग जमा हुए
जुए के हार के मुँह ना खोल सके
ये लत है जिसने नारी का सम्मान गिरा दिया
ये लत है जिसने सपनो को दफना दिया
जुआ एक नशा ऐसी जिससे सपने टूट जाते है
अपनो भी इस लत के कारण अपनों से रूठ जाते है
Shital mishra
@its_kayamat3110
आज भी खुद के जीवन के साथ जुआ खेल रहा हूं
पत्तों का पता नहीं पर समय के साथ खेल रहा हूं
इच्छाएं तो दफना दी मैंने जब तुमसे दूर हुए
क्यों आज भी तुम्हें याद करते हुए मैं खेल रहा हूँ
Hersh Rathi
जुआ तो खेल है जीवन का
हर जगह हर मोड़ में ही जुआ होता है।
जुआ खेलते खेलते जिंदगी ही हमारे साथ जुआ खेलती है।
कभी हार कभी जीत है इस जुआ में
पैसे लगाओ तो कभी जीतो न लगाओ तो हार जाओ।
जुआ खेलने से जिंदगी भी रहती है खुशमिजाज
पर हार जाओ तो सब कुछ बिगड़ जाता है।
Aditi
Gambling
A tempting game of chance,
Where fortunes shift with just one glance.
But heed my words, my dear friend,
For gambling’s allure may quickly lend
To addiction and empty dreams,
Where the heartache and loss intervene.
So be cautious, my friend, and always beware,
For true wealth lies in choices wise and fair.
SNEHA
Comments are closed.