18/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Ganesh Chaturthi”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 18/09/2023 is “Ganesh Chaturthi“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Ganesh chaturthi
A festival to celebrate the
Greatness of lord Ganesha
Who is also known as God
Of wisdom and removes
All obstacles from our path
Celebrated mostly in Maharashtra the ideal is in
The house for five to seven days and then immersed in the water so let’s all say
Ganpati Bappa morya mangal murti morya.
Kadambari gupta
Insta – I’d kadambari.gupta
गणेश उत्सव की करो तैयारी
बप्पा का आशीर्वाद सब पे तारी
बैंड बाजा से होगा स्वागत
बप्पा करें हम सबकी हिफाजत
कठिन मार्ग को बनाए आसान
इनके बिना सब है वीरान
पार्वती माता के अक्स हैं
प्यारे इनके नैन नक्श हैं
जब जब दर्द होता है
ये भक्त बप्पा के सामने रोता है
बप्पा सबका कल्याण करें
हर समस्या का समाधान करें
बप्पा से है राब्ता ऐसा
ना कोई है इनके जैसा
मोदक के है दीवाने
बड़े हैं इनके फसाने
दर्द सबका दूर करें
चेहरे पे इनके नूर रहे
आंखों में साहस दिखे
चेहरे पे तेज दिखे
जो बप्पा के दर आता है
वो झोली भर के जाता है
Shivi
विषय -गणेश भगवान
हाथी का मस्तक होने के कारण गजानन कहाते तुम।
विघ्न विनाशक बन विघ्नों को दूर भगाते तुम।
बड़े पेट के कारण लंबोदर कहाते तुम।
मोदक बड़े चाव से खाते तुम ।
मूषक को अपनाकर कमजोर का सम्मान सीखाते तुम।
प्रथम पूज्य गणेश होने के कारण सर्वप्रथम पूजे जाते तुम।
रिद्धि सिद्धि के स्वामी कहाते तुम।
अपने लंबे कानों से ज्यादा सुनना सीखाते तुम।
अपने छोटे मुख से कम बोलना सीखाते तुम।
बड़े उदर के माध्यम से हर बात सहन करना सिखाते तुम।अपनी सूंड से हमेशा सक्रिय रहना सीखाते तुम।
अपने टूटे दांत से महाभारत लिख हर वस्तु का सदुपयोग सीखाते तुम ।
पूरे विश्व में श्रद्धा से पूजे जाते तुम ।
सबको देते ज्ञान ,हो बुद्धि प्रदाता तुम।
संजना पोरवाल
Ganesh chaturthi
Sanatan dharm me ganesh chaturthi parb ka bisesh mahatb he, manyta he ki is din bidhi bidhan se pooja archna krne se jivan me ane bale sabhi kasto ka nibaradh hota he, tatha manbanchhit banchhit fal ki prapti hoti he or ganesh jii ka janm is din hua tha ganesh adidev mahadev or mata parvati ke putr he,ganesh ji ko gayan lekhan or badijay ka pratik mana jata he ,ganesh chaturthi ko vinayk chaturthi ke rup me v manaya jata he , ganesh ji ka janm mata parvati ke uptan se hua tha or bhagvan shive ke doara gaj ka sir lagaya gya tha , ganesh ji mata parvati ke priye putr the.
Kajal gupta
//..जय श्री गणेश नमः ..//
आपके हर एक नाम में सुकून मिलता है
जैसा मुरझाया हुआ एक फूल रोज खिलता है
विघ्नहर्ता जी से आपको नूर मिले
हर पल खुशिया भरपुर mile
कभी कोई आये ना परेसानी
सभी सुख आपके जीवन में भरपुर मिले
मूदक जिनका भोग है
मूषक इनकी सवारी है
ये सुखकर्ता: दुखहर्ता:
जग के पालन हारी है
गणेश जी का रूप इतना नियारा है
इस लिए बच्चों को ये सबसे पियारा हैं
ये विघ्नहर्ता संकट मोचन गोरी के राम दुलारे है
… आप सभी को गणेश चतुर्थी की …
///…….हार्दिक शुभकामनाएं…..///
///……जय गोरी शंकर…..///
…..
Anu sujit Raj
“श्री गणेशाय नमः”
कुंठित मन बड़ा विकल
समय बड़ा विकराल है
छा रहा चारों ओर भ्रम का मायाजाल
गूंज रही दसों दिशाएँ
भय की चीत्कार से
प्रचंड तांडव हो रहा
भयभीत हम इस हाहाकार से
उम्मीद का दामन थाम
सहारा उसका लो
शांत मन से हे मानव!
उनका स्मरण करों
संदेह को छोड़
उनपर ही ध्यान धरो
हे विघ्नहर्ता !
हमारे सारे विघ्न हरो
Shraddha Bhatt
शुभ काम की शुरुआत हैं गणेश
शिव पार्वती के दुलारे हैं गणेश
रिद्धि सिद्धि बुद्धि के स्वामी हैं गणेश
शुभ लाभ संतोषी के पिता हैं गणेश
सुख समृद्धि के प्रतीक हैं गणेश
चारभुजाओं वाले भक्तों के विघ्नहरते गणेश
मोदक प्रिय मूषक पर सवार आते
एकदंत लंबोदर कहलाते हैं गणेश
-Diksha Rathi
गणेश चतुर्थी
वैसे तो हजार भगवान बनाऐ है इंसान ने पर मुझे गणपति बप्पा से प्यार है
गणपति बप्पा की आंखों में नूर है उनके होने से मुझसे हर बुरी शक्ति दूर है
मुझे गणपति बप्पा से आस है उसने किया मेरे सारे दुख दर्द का नाश है
वैसे तो हजार भगवान बनाए हैं इंसान ने पर मुझे गणपति बप्पा से प्यार है
बता देता हूं उसके सामने रोकर सारे दर्द अपने सुलझा देता है मेरे सारे मसाले गणपति बप्पा मेरा सबसे अच्छा यार है
वैसे तो हजार भगवान बनाए है इंसान ने पर मुझे गणपति बप्पा से प्यार है
Sonu thakur
Omnipresent
positive energy
Is what you are
Lord Ganesh
All fears you vanish
All things negative you negate
Embodiment of good omen
I prostrate at your feet
Why only ‘ganesh chaturthi’
I never want you to retreat.
Bless me by always remaining in my heart
Bless me that my reverence for you shall never ever depart.
Shompa Banerjee.
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश
आई हूं आपके द्वार
खड़ी हूं कर जोड़ (हाथ जोड़)
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश…
कष्ट अपार इस धरती पर बप्पा
संकट में है संसार
विघ्न हरण
मंगल करण
विनती सुनलो नाथ
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश…
सुखी रहे हर प्राणी धरा पर
ना हो कोई हताश
सदा रहे आशीष आपका
विनती बारम्बार
दोहराती हूं मैं यही प्रार्थना
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश…
बुद्धि के हैं दाता आप
करो सबको सदबुद्घि प्रदान
कर के अज्ञानता का नाश
विद्या का फैलाओ प्रकाश
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश…
भटके हुए हैं नादान जन
भटकों को राह दिखा दो भगवन
कर्म पथ पर होकर अग्रसर
मंजिल अपनी पा लें हम सब
जय श्री गणेश बप्पा
जय श्री गणेश …।
🙏💐🙏
विभा मेहता🥀 प्रेरणा
गणेश चतुर्थी
बप्पा मेरे घर आना …
अपना आशीर्वाद हम पे बनाए रखना
कभी पड़ जाऊ मुस्किल मै …
तो साथ चल हर मुस्किल पार करना
बप्पा मेरे घर आना …
यू तो बप्पा तेरा उत्सव हर साल मनाते है
इस बार भी बड़े ही धूम धाम से मनाएंगे
बप्पा आप अपना आशीर्वाद बनाए रखना
इस बार भी हम आपको घर लायेंगे
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए 🙏🏻
@bagharisoniya
गणेश चतुर्थी
घर-घर में आज आये गणेश ।
यह दिन विशेष, यह दिन विशेष ।
हर्षित हुए हैं गौरी- महेश ।
यह दिन विशेष, यह दिन विशेष ।
शुभ मंगलम का गान है ।
सद्भावना का भान है ।
हर घट प्रकाशित ज्ञान है ।
हर ओर वह विद्यमान है ।
अब कुछ रहा नहीं है शेष ।
यह दिन विशेष, यह दिन विशेष ।
उत्साह से वन्दन करो ।
चरणों में सब अर्पण करो ।
हो भक्तिमय दर्शन करो ।
और धन्य यह जीवन करो ।
अब दूर होंगे सब कलेश ।
यह दिन विशेष-, यह दिन विशेष ।
नीरज निश्चल
Topic :
Ganesh Chaturthi.
Vinayaka Chavithi is one of the important festivals celebrated by Indians..Vinayaka Chavithi is celebrated in a very grand manner by worshiping the lord Ganesha..Today is the birthday of Ganesha, the son of Parvati Parameswara………
Devotees fondly call Vinayaka as Vigneswara, Gananayaka, Gajanana, Ganesha, Lambodara………
On the day of Bhadra Pada Suddha Chavithi, all the devotees offer various types of pastries, dumplings, avocados, milk, honey, bananas, panakam, vadapappu, to Lord Vinayaka……..
Ganesh festivals were celebrated without caste, religion and religious differences…….
Our festival Vinayaka Chavithi is one of the cornerstones of the struggle for independence, that is, with the divine grace…….
Name:
P.Vidya Chaitanya
Instagram Id:
vidya_chaitanya_reddy_236
Topic
Ganesh chaturthi
बापा है आये सबके द्वार
हर घर है खुशहाल आज
शंकर पार्वती के है राज दुलार
कार्तिकेय के है छोटे भाई,
समग्र देवो में पुछे जाते हैं
सर्व प्रथम ,
विघ्नहर्ता हे वो
सुखकर्ता है बाप्पा,
बड़े , छोटे सबके राज दुलार है
वहीं आते हैं सबके घर लेके खुशियां
रिधी सिद्धी के साथ,
हे मोदक प्रिय बाप्पा,
है मुषक पर असवार
Beeraj
Shree Ganesha Namah.
बप्पा तू आला
सब वीगन जाला
Your coming is auspicious
But your going is painful.
You come with a ray of hope
Fills the heart with willpower
You come with a grand entry of musical instruments
There is no caste, creed, or religion in your worship
You vanish the obstacles from everyone’s life
You are called by several names at several places
Lambodhar, Gajanan, Vinayak, Sumukh, Bhalchandra Kapil and many more
You are the son of Mahadev and Parvati Mata
This festival is celebrated all over India.
On this day, we establish the ideal of Ganesh ji, then uncover his face, and offer prayer and aarti. We also offer his favorite morals and various types of fruits.
This day is a golden opportunity for all Indians to welcome Vignaharta and vanish their obstacles.
Bappa bless all of us.
Anushka Pandey
गणपति बप्पा हैं बड़े दयालु
अपने भक्तो के हैं कृपालु
मूषक है इनकी सवारी
मोदक इन्हे लगती प्यारी
विघ्नकर्ता ये कहलाते
राक्षस भी हैं इनसे डरते
छोटा कद और गज सिर मस्तक
कुशाग्र बुद्धि के हैं ये द्योतक
पिता शंकर माता गौरी के संतान
ये जगत का करते हैं कल्याण
पत्नी हैं इनकी रिद्धि और सिद्धि
इनके पूजा से घर में आते सुख समृद्धि
शुभ लाभ पुत्र और संतोषी पुत्री इनकी
देवो में सबसे पहले पूजा होती इनकी
$ खुशी सोनी $
गणपति बप्पा मोरया🙇🏻♀️🙏🏻
गौरी के दुलारे, भोला के प्यारे है
सबसे पहले होती जिनकी पूजा
वो गणपति हमारे है!!
रिद्धि सिद्धि के संग चले
हरते विपदा सारे है
माँ पिता सबसे पहले
सिखाते गणपति हमारे है!!
लोभीयों के घमंड तोड़े
निस्वार्थ के दिवाने है
प्रेम से पुकारो इन्हें
ये प्रेम के दीवाने है!!
खुशबू उपाध्याय जौनपुर
:!!*गणेश चतुर्थी *:!!
” गणपति बप्पा मोरया मेरे घर तू जल्दी आ ……
जल्दी आना बप्पा संग में ऋद्धि सिद्धी को लाना..पुत्र शुभ लाभ को लाना व पुत्री संतोषी को भी लाना
उन सबके घर आना जो बप्पा तुझे
प्यार से बुलाते…
आकर सब पर अपनी कृपा बरसाना
गणपति बप्पा मेरे घर भी आना
कोई कहे तुझे एकदंत कोई कहे विघ्न हरता ,कोई कहता गजानन
तेरो अनेको नाम है बप्पा
तुम ही दुखहरता तुम ही सुखकरता
शिव पार्वती के राज दुलारे
कार्तिकेय जी भाई प्यारे
सबसे पहले पूजे जाते
सब भक्तो की बिगड़ी बनाते
जिससे ट
तुम गणपति बप्पा कहलाते
गणपति बप्पा मोरया मेरे घर तु जल्दी !!
!!@बोलो गणपति बप्पा मोरया@!!
Shikha Pal
गणेश चतुर्थी💐…..
लाखो में एक है तु सबसे निराला …🌼
फेस तेरा क्यूट सा है लूक भोला भाला
बाप्पा ऐसे आना कभी वापस ना जाना …
आओ सरे मिलके गाये बाप्पा वाला गाना
तु बाप्पा तु बाप्पा ….
लाखो मै एक है तु बाप्पा
लाखो में एक है तु सबसे निराला
फेस तेरा क्यूट सा है लूक भोला भाला।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐…
Karishma baghari ✍️. …
श्री गणेश
विघ्नहर्ता पार्वती सुत हैं श्री गणेश,
अग्रपूज्य, हेरम्ब,एकदंत, विग्नेश।
आया है शुभ उत्सव गणेश चतुर्थी,
सब करो आराधना व्यापारी हो या विद्यार्थी।
बुद्धि तीव्र करते हैं सुरश्रेष्ठ,
विवेक और धन प्रदाता है देवेश।
इनकी सवारी है मूषक,
लंबोदर को प्रिय है मोदक।
धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर
करो आरती भाव जगा कर।
स्वरचित उर्मिला
Instagram ID urmilaverma11
Ganesh Chaturthi is one of my favourite occasions. It marks the start of all the other festivals of the year.
I wake up, get ready and help my mom and aunt with preparing for the puja.
When I was younger, it was a tradition to sit and watch My Friend Ganesh with my cousins!
We were a lot of kids in the house and were never able to stay quiet during the puja.
So, my grandma gave each of us a small Ganesha idol and asked us to pray to it.
Even today, we follow that in our house as we feel more involved in the puja than just sit in the back and let one person do the whole thing.
At first, I never used to understand the story of Lord Ganesha when it was told in Sanskrit. Now, I know the story by heart and have my favourite parts.
There is a sense of peace that washes over us at the end of the puja.
That feeling is priceless and I wouldn’t trade it for anything!
Apoorva V
बाप्पा तुझ्या आगमनाने
मोहरली सृष्टी सारी
तु सुखकर्ता तु दुःखहर्ता
वरद विनायक विघ्नहारी…🙏🏽
मंगल मुरत गजमुख तू
सृष्टी के वो दाता
जीवन सफल कर दे सबका
तु हि है विश्वकर्ता
@पूजाली शिंदे
Comments are closed.