HINDI COLLAB– YMPH DAILY CHALLENGE

04/01/2021 की प्रतियोगिता में हिंदी कोलाब कराया गया। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Best Write Up Hindi Collab

Manish Ladiya

तेरा बेवफा होना मेरे दिल को दाग करता है।
तू नही फ़क़त आईना मेरा दीदार करता है।
तू चाहती थी में खामोश हो जाऊ तो ठीक है,,
हो गया खामोश जैसे सर्द रातो में पंखा आराम करता है।
Ig-@manis_ladiya

Avijit Basu Roy

Time is a paradox,
A mass of shifting sands,
It sucks us in,
But in itself, it never sticks.
Ig-bravijit@ khamkhyali

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top