HINDI COLLAB– YMPH DAILY CHALLENGE

04/01/2021 की प्रतियोगिता में हिंदी कोलाब कराया गया। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Best Write Up

Lovely Arya

जनाब लिखते तो हैं बहुत इश्क़ को,
पर उसे समझना आसान नहीं होता ।
कह तो देतें हैं तीन शब्द आसानी से
पर निभाना उसे आसान नहीं होता ।
इश्क़ के लिए इश्क़ कुर्बान होना है,
सिर्फ वादे कर देने से इश्क़ मुक़म्मल नहीं होता ॥
Insta – @_alfaaz_arya_k

For me becoz of taste…
There is nothing waste….
Everything has its own
Attitude…just feel your
Essence in evry movement
Of your life….
Radheybokarowala

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top