“I am searching for you/मैं ढूंढ़ रहा हूँ तुम्हें” DAILY CHALLENGE WINNERS at YMPH

31/12/2020 की प्रतियोगिता का विषय है “I am searching for you/मैं ढूंढ़ रहा हूँ तुम्हें”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है । अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।



31 December 2020 के विषय

English : I am searching for you
Hindi : मैं ढूंढ़ रहा हूँ तुम्हें


के विजेताओं की कृतियां नीचे दी हुई है । अगर आपको पसंद आता है तो उन्हें इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। आप नीचे कमेंट भी कर सकते है ।

विजेताओं की कृतियां

WINNING ENTRY NO 1

🙏मैं ढूंढ रहा हूं तुम्हें 🙏

कर दो तृप्त मेरी आशाओं को
गुल मे गुलशन दिखला जाओ ,
मैं ढूंढ रहा हूं तुम्हें, ओ भगवन !
मुझ बंजारे से मिलन मना जाओ।

देखें मैंने विकट रास्ते घाटों के
की है तपस्या जन्मों से ,
अब भी हूं जीवित तेरी अरदास करके
प्रतीक्षा करता रहता हूं दुखते मन से ,
मुझ पापी का उद्धार कर जाओ
मैं ढूंढ रहा हूं तुम्हें ,ओ भगवन !मुझे बंजारे से मिलन मना जाओ।

इस कल्प की 84 सीढ़ियों तक
अब विकल सभी युग पार हुए,
आखिरी सीढ़ी तक आते-आते
नइया मे बीच मंझधार हुए,
अब तुम ही मेरे खिवैया बन जाओ
मैं ढूंढ रहा हूं तुम्हें ,ओ भगवन !मुझबंजारे से मिलन मना जाओ ।।…..

Insta I’d – Anjali Soni


WINNING ENTRY NO 2

SHRESHTH


In the search of you

I woke up every day
Sharing the hope of life
Moving towards a dead zode I’m searching for the peace of life

Days goes, life moves on, but emptiness is still there in my life,
I’m the searcher from the biggin to the end of my life.

Slow down,
Clam and rest,
But moon says do find someone best,
Rest life will be beautiful

Hope is a powerfull weapon
It can lit a off soul
One more step to see
Who is standing to know you more

I’m in the seach of you, you will be the blessings of my life.
I’ll hold your hand and tie up with my myself
Your are the reason of being alived

When I will meet you, I’ll explore you through your eyes and try to feel you
In order to take this further I’m dreaming, with my naked eyes

The nature within nature now I’m not getting any suffering vibes

I’m searching for the peace in the form of you
You will be the reason of my smile

Insta I’d – Shreshth


WINNING ENTRY NO 3

KHUSHI TANK

मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
तुम्हारी मुस्कुराहट में छुपे दर्द में,
मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
तुम्हारी आँखों की गेहरायीओं में,
मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
तुम्हारे असल रूप को देखने के लिए,
मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
तुम्हारे दर्द को साझा करने के लिए,
मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
अपना सच्चा साथी बनाने के लिए,
मैं ढूंढ रहा हूँ तुम्हें,
जिंदगी भर साथ देने के लिए ।

Insta I’d – Khushi tank

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top