Person Standing Near Lake

Man/YMPH-Daily-Writing-Challenge

01/09/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Man” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 01/09/2024 is “Man”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Man

कभी सोचा है जो तुम्हारी हर ज़िद पूरी करता है, उसकी ज़िद कैसे पूरी होगी?

कभी सोचा है जो तुम्हें बेइंतहां मोहब्ब्त करता है, उससे तुम इस्तेमाल कर रहा है कह दो तो कैसा लगता होगा?

वो रातों को जागता होगा, खुद से लड़ता होगा, बस तुम्हारी खुशी के लिए अपने आंसू छुपा लेता होगा, फिर भी तुम्हें देख कर कैसे खुश होता होगा?

वो जो तुम्हारी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान कर देता होगा, कभी सोचा है उसके सपने कैसे पूरे होंगे?

तुम्हारा बचपना जो जिंदा रखता है, कभी सोचा है उसके बचपने को कोन ज़िंदा रखता होगा?

वो हर सुबह तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए दुआ करता होगा, और तुम्हारे बिना जिंदगी का एक पल भी जीने की तस्वीर नहीं सोच पता होगा।

सोचो, अगर उसका दिल टूट गया, तो तुम्हें देखकर भी मुस्कुराने का साहस कहां से लाता होगा ?

Sakshi Singh
jas_baat_e_dil

Man
।। एक आम आदमी।।
मैं एक अनजानी दुनिया की दौड़ में भागता हुआ,
अकेला धरती पर बैठा ऊँचे आसमानों को ताकता हुआ,
उड़ते परिंदों की ऊचाइयों से मैं अपनी औकात नापता हुआ,
मैं एक आम आदमी हर चीज़ को जाँचता, परखता और भाँपता हुआ।

मैं वो थका हारा इनसान जिसे अपना परिवार समहालना है,
मैं वो शक्स जो रोज़ अपनी ख्वाहिशों को टाल रहा है,
क्योंकि उसे बच्चों की खुशियों को पालना है।
मैं देखता हूँ डूबते सूरज को तो सुकून सा लगता है,
मैं वो आशिक भी हूँ जो तारों के साथ हर रात जगता है।
और जागकर मैं ये सोचता हूँ के कल कैसा गुज़रेगा,
मैं ठंढक भरी आहें भर लेता हूँ, इस आस में कि शायद कल थोडा़ सुधरेगा।

जिंदगी कि राह गुज़र पर बढ़ता हुआ सा मैं,
रोज़ एक नए मसले से लड़ता हुआ सा मैं,
कच्चे रासतों पर लड़खडा़ता, डगमगाता,
और फिर समहलता हुआ सा मैं।

मैं कभी कभी सोचता हूँ के अगर रुक गया तो क्या होगा?
घर का राशन कैसे आएगा?, बिजली का बिल भी तो भरना है,
और मेरे बच्चे, उनकी स्कूल फीस का क्या होगा?

मैं वो हूँ जो आफिस में अगर १५ मिन. देर पहुँचे तो घबराता है,
फिर अपने बाॅस, अपने सीनियर्स सबसे नज़रे चुराता है।
मैं वो हूँ जो कुछ पैसे बचाने के लिए बस में सफर करता है,
मैं वो हूँ जो आफिस से ज्या़दा ट्राफिक जाम में समय बसर करता है।
चाहे प्याज़ का भाव हो या पेट्रोल कि मार दोनों से डरता है,
शायद किसी को मतलब ना हो इन बातों से पर मुझे फर्क पड़ता है।

कभी कभी तो मन खुदखुशी का करता है
लेकिन अपने परिवार के खातिर दिल इस सदमे से भी उभरता है
ईस बेबसी कि दौर में एक आम आदमी कितना पिसता कितना बिखरता है,
खैर लोहे की चोट से ही तो तलवार निखरता है
मै रोज़ यही सोचकर नए हौसलों से मनजिलों पर गोली दागता हुआ,
मैं एक आम आदमी हर एक चीज़ को जाँचता, परखता, और भाँपता हुआ।

– आनंद अजीब
Insta ID- @enigmaticbanda

Man
It not just the word of 3 letters .He is the powerful and bearable creature on the earth .Man stands for Multitalented Admirable Nonstop person on the earth.
The real man is the one who respects and cares for womens .Man can never hurt her mother or her wife .
I don’t know about others but My Grandfather defines a real man .A man is who adjusts in every situation but never says anything or cries in front of anyone.A true man is like a walnut strong from outside but soft from inner core
I didnt know much about ,but seen these in my grandfather,father ,uncle and brother and understood how a man must be.
No man or woman is perfect but needs efforts to adjust and change accordingly.

Anushka Pandey

पुरुष
=====
वो पुरुष..
बड़ी ही मजबूती से खड़ा रहता है
हर स्थिति में, हर परिस्थिति में
दृढ चट्टानों सा स्थिर और कायम रहता है
पर वो रो देता है अकेले में
अपनी प्रेयसी की बाहों में शायद
टूटकर बिखर कर
वो बहा देता है अश्कों संग
अपने अंदर चल रहे सारे कचोटते भावों को
बस एक निःस्वार्थ भाव के साथी के सहारे के साथ से
वो जैसे पुन: जीवंत हो उठता है
अपनी भावनाओं को समन्वित कर
और पुन: स्थिर खड़ा हो जाता है मज़बूती से
हर स्थिति में, हर परिस्थिति में…
वो पुरुष….

Saritta Garii
Insta I’d – Sariita_writes017

कैसे मान लूँ
हर पुरुष में कंस छिपा है
कृष्ण भी तो पुरूष ही थे
जिन्होंने द्रौपदी की लाज बचाई।
कैसे मान लूँ हर पुरुष में रावण छिपा है
राम भी तो पुरुष ही थे
एक व्रता का वचन निभाया
सीता के लिए लंका को जलाया ।
पुरुष सम त्यागी नहीं कोई
बरगद सम छाया उसकी
हर वार स्वयं पर सह जाना
उसकी फ़ितरत है ,
परिवार की ख़ुशी में
अपनी तकलीफ़ों को
दरकिनार कर देना
उसकी आदत है ।
Madhu Bhasin
Insta I’d
madhu. bhasin.7549

A man

A man works hard, day and night
To give his family, a good life’s light
He dreams of success, of a better day
But his own desires sometime fade away.

He wants to fly, to soar up high
But family duties, keeps him tied
He wants to roam, to explore and see
But responsibilities, keeps him busy

At times he sacrifices of what he is capable,
Just to make future of his upbringing able,
His own dreams, are left unfulfilled
But his family’s happiness, is what his heart’s build.

A salute to a man ,
Man of the family who can,
Who does uplift his family and himself,
To look back on life with pride and
happiness .

Mini Shah
Instagram -minishahshah

Man

A man is bearer of creation & destruction to the society. Since the past thoroughout the history men fought each other protecting & expanding their kingdom. They built everything from dams to palaces. Their masculinity and braveness was feared by even lions. With all of these manhood every men held an innocent child in their heart. When they meet the love of their life then they want to share this of their part with her. They want to love,care & support the ones they love.
Many battles were fought for love.
But now today in this modern world men have become weak. They no longer go on wars or do hunting. The lack of love life makes them depressed. They are turning towards alcoholism and commting heinous crimes in the society. They are wasting their time and life roaming around the streets with their friends like chappris. They are not respecting women’s and showing their dominance towards them. They have corrupted their mentality. They are speaking more gibberish & swearing a lot.
These all can be fixed if we can recognise ourselves & embrace our masculinity. They should follow sport or go to gym. Eat healthy things, study hard & cherish their life.
~Gulam Subhani
@gulamsubhanidbest1

A man hard on himself,
Gental and kind for others,
Strong and caring for his family.

Naina Anvekar
Hustling_mode_on

Comments are closed.